अभिषेक के बयान का पलटवार, दिलीप घोष ने दी चुनौती, कहा – भाजपा को खत्म करके दिखायें

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके अंदर दम है, तो वह भाजपा को खत्म करके दिखायें.उल्लेखनीय है कि अपने पुरुलिया सफर के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम पार्टी के अनुशासित सैनिक हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 6:48 AM
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके अंदर दम है, तो वह भाजपा को खत्म करके दिखायें.उल्लेखनीय है कि अपने पुरुलिया सफर के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम पार्टी के अनुशासित सैनिक हैं.
अगर हमारी नेता अनुमति दें, तो हम पुरुलिया से भाजपा का सफाया कर देंगे. इसी बयान के जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि जो कुत्ता काट नहीं सकता, वह केवल गुर्राता है. अगर अभिषेक बनर्जी के अंदर दम है, तो वह भाजपा को खत्म करके दिखायें. उन्होंने कहा कि उनके इस बयान से तृणमूल कांग्रेस के अंदर की बौखलाहट साफ दिख रही है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अगर अनुमति देती हैं, तो भाजपा और दिलीप दोनों के नामोनिशान नहीं रहेंगे, क्योंकि वह यह जानते हैं कि जो जिस भाषा में समझता है उसको उसी भाषा में जवाब देना वह जानते हैं.
जवाब में दिलीप घोष ने उन्हें ऐसा करके दिखाने की चुनौती देते हुए कहा कि दरअसल शांत असम को अशांत करने की तृणमूल कांग्रेस की यह साजिश है. एनआरसी के मुद्दे पर किसी भी भी बंगाली को वहां से भगाया नहीं गया. हत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है. इस पर तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां पर राजनीति करने में जुट गये हैं. ऐसे में वहां शांति से रह रहे बंगाली समाज के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं.
रथयात्रा की अनुमति के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र भेज रही भाजपा
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में तीन जगहों से प्रस्तावित रथयात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन को भाजपा पत्र भेज रही है, ताकि रथयात्रा के लिए अनुमति और सुरक्षा मिले और रथयात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. पत्र राज्य के गृह सचिव समेत पुलिस के तकरीबन सभी आला अधिकारियों को भेजा जा रहा है, क्योंकि भाजपा का लक्ष्य है कि वह रथयात्रा के मार्फत सभी लोकसभा सीटों तक पहुंचे.
इसमें पुलिस के डीजी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम भी शामिल हैं. भाजपा सूत्रों के अनुसार उनका रूट मैप तैयार हो गया है. जिलों में इसके लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया जा रहा है. भाजपा का मानना है कि रथयात्रा के लिए पुलिस अनुमति नहीं देगी. ऐसे में राज्य पुलिस पर दबाव बनाने के लिए डीजी को पत्र दिया जा रहा है.
भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी का कहना है कि वह लोग अनुमति के लिए पत्र दे रहे हैं. अनुमति देना या नहीं देना उनका मामला है. श्री बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने निर्धारित समय पर ही रथयात्रा निकालेगी, क्योंकि अनुमति नहीं मिलने पर पत्र के आधार पर हम हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.

Next Article

Exit mobile version