Loading election data...

बंगाल में 1,221 लोग हुए स्वस्थ, 135 नये मामले, 193 लोगों की हो चुकी है मौत

पश्चिम बंगाल इस वक्त कठिन पस्थिति से हो कर गुजर रहा है. अब कोरोना के साथ अम्फान ने भी बंगाल की परेशानी बढ़ा दी है. लेकिन, इस संकट की घड़ी में पश्चिम बंगाल से एक अच्छी खबर भी आ रही है. कोरोना से जूझ रहे अब तक 1,221 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 28 लोग स्वस्थ हुए, जबकि 135 लोग संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में गत 24 घंटे में कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर करोना से अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2020 9:23 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल इस वक्त कठिन पस्थिति से हो कर गुजर रहा है. अब कोरोना के साथ अम्फान ने भी बंगाल की परेशानी बढ़ा दी है. लेकिन, इस संकट की घड़ी में पश्चिम बंगाल से एक अच्छी खबर भी आ रही है. कोरोना से जूझ रहे अब तक 1,221 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 28 लोग स्वस्थ हुए, जबकि 135 लोग संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में गत 24 घंटे में कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर करोना से अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

Also Read: बंगाल भाजपा का ममता सरकार को नसीहत, केंद्रीय फंड का सही हो इस्तेमाल, पीड़ितों तक पहुंचे राशि

बुलेटिन के अनुसार, अब तक 3,332 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,846 हो गयी है. गत 24 घंटे में 5,355 नमूनें जांचे गये हैं. इन्हें लेकर अब तक 1,20,599 नमूनों की जांच हो चुकी हैं, जबकि अब तक 14,614 संदिग्ध क्वारेंटाइन सेंटर में हैं. वहीं 98,456 संदिग्ध होम क्वारेंटाइन में हैं.

Also Read: अम्फान तूफान से बेहाल बंगाल को मोदी सरकार देगी 1,000 करोड़ रुपये

कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 8,785 बेड

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की चिकित्सा के लिए 69 कोविड हॉस्पिटल तैयार किये गये हैं. इनमें 16 सरकारी व 53 गैर सरकारी अस्पताल है. इन 69 कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 8,785 बेड है. इनमें 16.48 फीसदी बेड पर संक्रमित मरीजों की चिकित्सा चल रही है, जबकि शेष बेड खाली है. वहीं राज्य भर के कोविड अस्पतालों में 920 आईसीयू बेड है, जबकि मात्र 392 वेंटिलेशन बेड की व्यवस्था.

Next Article

Exit mobile version