धनतेरस पर महानगर में जम कर हुई खरीदारी

कोलकाता : महानगर में दिवाली की रौनक नजर आ रही है. धनतेरस को लेकर बाजार दुल्हन की तरह सज गया है. सर्राफा बाजार से लेकर बर्तनों की दुकानों की रौनक भी बढ़ गयी है. सर्राफा की दुकानों में लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी, सोने की गिन्नी और चांदी की बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां इस बार खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 5:14 AM
कोलकाता : महानगर में दिवाली की रौनक नजर आ रही है. धनतेरस को लेकर बाजार दुल्हन की तरह सज गया है. सर्राफा बाजार से लेकर बर्तनों की दुकानों की रौनक भी बढ़ गयी है. सर्राफा की दुकानों में लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी, सोने की गिन्नी और चांदी की बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां इस बार खास आकर्षक का केंद्र हैं. खरीदारों को लुभाने के लिए कपड़े की खरीदारी पर तीन पर एक फ्री से लेकर 50 फीसदी तक छूट ऑफर किया जा रहा है.
ॉवहीं इलेक्ट्रॉनिक समान, मोबाइल गजट और कार की खरीदारी पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर पेश किये गये हैं. करीब-करीब सभी सामानों की खरीदारी पर इस बार भारी छूट और गिफ्ट का तड़का है. खासकर बऊबाजार और गरियाहाट से लेकर विभिन्न शाॅपिंग माॅलों में भी लोगों की काफी भीड़ दिखी.
इलेक्ट्रॉनिक बाजारों की बढ़ी चमक
धनतेरस को ध्यान में रखते हुए महानगर के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में इस बार जीरो फीसदी ब्याज पर इएमआइ और बंपर डिस्काउंट ऑफर पेश किये जा रहे हैं जिस कारण टीवी, कैमरा, वाशिंग मशीन, गीजर व फ्रिज की डिमांड बढ़ी है. वहीं युवाओं में नये मोबाइल का भी काफी क्रेज है. वैसे तो ऑनलाइन पर भी खरीददारी करनेवालों की काफी तादाद है, लेकिन इसके बाद भी ई-मॉल से लेकर विभिन्न मोबाइल स्टोरों में लोगों की भीड़ दिखी.
ऑटो कंपनियों ने उतारे नये मॉडल
धनतेरस के मौके पर ऑटोमोबाइल सेक्टर की भी पूरी तैयारी हैं. टाटा, मारुति, हुंदै, होंडा, महिंद्रा जैसी कंपनियां नये-नये मॉडल उतारे हैं. सभी कंपनियां नयी कार खरीदने पर 10 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं. साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी ऑफर कर रही हैं. साथ ही डीलर भी अपनी ओर से छूट दे रहे हैं. ऐसे में इस बार धनतेरस पर ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में अच्छा बाजार होने के कारण वितरकों को उम्मीद हैं.

Next Article

Exit mobile version