कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में और दो विकास पर्षद का गठन करने का फैसला किया है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में विकास पर्षद गठन करने की मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नमोशुद्र व मतुआ समुदाय के लोगों के विकास के लिए अलग-अलग पर्षद के गठन का निर्णय लिया है.
कैबिनेट बैठक के बाद राज्य सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने संवाददाताआें को संबोधित करते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में पश्चिम बंगाल नमोशुद्र कल्याण पर्षद व पश्चिम बंगाल मतुआ कल्याण पर्षद का गठन करने की मंजूरी दी गई. इस पर्षद के माध्यम से नमोशुद्र व मतुआ समुदाय के लोगों को सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल बोर्ड गठन की घोषणा की गयी है. बोर्ड के चेयरमैन व अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा बाद में की जायेगी.
दक्षिणेश्वर में बनेगा नया थाना : उत्तर 24 परगना जिले के दक्षिणेश्वर इलाके में एक नया थाना बनने जा रहा है. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्काई वाक के मंच से की. उन्होंने कहा कि मंदिर के कारण यहां काफी लोग आते है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां एक थाना होना चाहिए.