हावड़ा : दक्षिणेश्वर जाने के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले का एक वाहन पलट गया. इस हादसे में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये. घायलों को स्थानीय एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है. घटना सोमवार शाम डोमजूर थाना अंतर्गत सलप के पास घटी है. बताया जा रहा है कि शाम साढ़े चार बजे सलप के पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त जीप, मुख्यमंत्री की गाड़ी के सबसे पीछे थी.
जीप के पलटते ही मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवाया आैर घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाने का निर्देश दिया. इसके बाद सीएम का काफिला दक्षिणेश्वर की ओर बढ़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणेश्वर स्काइ वॉक के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री सलप से होते हुए जा रही थीं. काफिले में उनकी कार के पीछे दो कार थी.
दो कार के पीछे हावड़ा सिटी पुलिस की एक जीप थी. बताया जा रहा है कि सलप के पास जैसे ही उनका काफिला पहुंचा, पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीप के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे जीप पलट गयी. जीप में यांत्रिक त्रुटि होने के कारण ही यह हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.