कोलकाता : केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने की ममता की सराहना, बोले – एनडीए के साथ आयें ममता, महागठबंधन से होगा मोदी को महाफायदा

कोलकाता : केंद्रीय सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मामलों के राज्य मंत्री रामदास आठवले ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सुश्री बनर्जी ने रेल मंत्री के रूप में अच्छा काम किया था. उन्होंने संघर्ष से अपना यह मुकाम हासिल किया है. बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 5:44 AM
कोलकाता : केंद्रीय सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मामलों के राज्य मंत्री रामदास आठवले ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सुश्री बनर्जी ने रेल मंत्री के रूप में अच्छा काम किया था. उन्होंने संघर्ष से अपना यह मुकाम हासिल किया है. बंगाल में भी अच्छा काम कर रही हैं.
उन्हें मोदी विरोध छोड़ कर राजग में शामिल होना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. श्री आठवले सोमवार को प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु व मध्य एवं दक्षिण भारत में बुद्ध अवशेष बचाओ अभियान के प्रणेता भंते तिस्सावरो के साथ प्रभात खबर के कोलकाता कार्यालय पहुंचे.
श्री आठवले व भिक्षु भंते ने रानी रासमणि रोड पर आरपीअाइ (ए) के कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित किया और शाम को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की.
प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री आठवले ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 300 सीटें तथा राजग को 400 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां राजग के खिलाफ महागठबंधन की बात कर रही है‍ं, लेकिन राजग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषित है, पर, महागठबंधन की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन बनता है, तो इससे मोदी को महाफायदा होगा. मोदी और भी मजबूत होकर उभरेंगे. महागठबंधन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी की हवा थी, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में मोदी के विकास की हवा चलेगी.
मोदी के शासनकाल में प्रत्येक मंत्रालय ने जनता के विकास के लिए लगातार काम किया है. विरोधी दल आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार संविधान बदलना चाहती है, लेकिन मोदी सरकार ने संविधान को और भी मजबूत किया है.
सर्वोच्च न्यायालय ने साफ कर दिया है कि बाबा साहेब अांबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान में परिवर्तन नहीं‍ हो सकता, हालांकि इसमें जरूरत के अनुसार संशोधन अवश्य हो सकते हैं. उन्होने अाशा जतायी कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ेगी. इसकी कोशिश चल रही है. उन्होंने दावा किया कि यदि दोनों एक साथ चुनाव लड़ते हैं,तो महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में राजग को 45 सीटें मिलेंगी.
2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी की हवा थी, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में मोदी के विकास की हवा चलेगी. मोदी के शासनकाल में प्रत्येक मंत्रालय ने जनता के विकास के लिए लगातार काम किया है. विरोधी दल आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार संविधान बदलना चाहती है, लेकिन मोदी सरकार ने संविधान को और भी मजबूत किया है.
रामदास आठवले, केंद्रीय राज्यमंत्री

Next Article

Exit mobile version