आरके चटर्जी रोड की घटना, आग से दहशत, डेकोरेटर का गोदाम जला

कोलकाता : कसबा इलाके में एक टीन शेड डेकोरेटर के गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना कसबा इलाके के आरके चटर्जी रोड में गुरुवार सुबह 10.15 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह गोदाम के अंदर से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. तुरंत तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2018 5:09 AM
कोलकाता : कसबा इलाके में एक टीन शेड डेकोरेटर के गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना कसबा इलाके के आरके चटर्जी रोड में गुरुवार सुबह 10.15 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह गोदाम के अंदर से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. तुरंत तीन इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गये.
लोगों का कहना था कि डेकोरेटर का टीन शेड गोदाम एक तालाब के पास स्थित है. शुक्रवार सुबह अंदर से धुआं निकलते देखा गया. खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को वहां से हटाया. गोदाम के अंदर अन्य सामान के साथ काफी ज्वलनशील कपड़े मौजूद रहने के कारण आग तेजी से फैल गयी, लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आग में गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा है.
बोसपुकुर में कालीपूजा पंडाल में लगी आग
कसबा के बोसपुकुर रोड में एक कालीपूजा पंडाल में आग लगने से वहां क्लब के सदस्यों में अफरातफरी मच गयी. घटना बोसपुकुर शीतला मंदिर के कालीपूजा पंडाल में शुक्रवार शाम 4.15 के करीब की है. इसकी सूचना दमकल विभाग को देने पर एक इंजन की मदद से आधे घंटे में शाम पांच बजे के करीब आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया.
लोगों ने बताया कि पूजा मंडप में किसी तरह मोमबत्ती से चिंगारी छिटकने से ही आग लगने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है. इस आग में पूजा मंडप को काफी नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों के अलावा क्लब के सदस्यों में उदासी छायी है.

Next Article

Exit mobile version