कोलकाता : एसआरएफटीआइ की छात्रा ने लगाया सीनियर छात्रों पर छेड़खानी का आरोप
कोलकाता : बेहतर भविष्य के लिए झारखंड से पढ़ाई के लिए महानगर आयी 25 वर्षीया एक छात्रा शिक्षण संस्थान के अंदर लगातार दो बार छेड़खानी की शिकार हुई. घटना सत्यजीत राय फिल्म व टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआइ) की है. संस्थान में पढ़नेवाले दो सीनियर युवकों पर कैंपस के अंदर बार-बार छात्रा को परेशान करने व विरोध […]
कोलकाता : बेहतर भविष्य के लिए झारखंड से पढ़ाई के लिए महानगर आयी 25 वर्षीया एक छात्रा शिक्षण संस्थान के अंदर लगातार दो बार छेड़खानी की शिकार हुई. घटना सत्यजीत राय फिल्म व टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआइ) की है. संस्थान में पढ़नेवाले दो सीनियर युवकों पर कैंपस के अंदर बार-बार छात्रा को परेशान करने व विरोध करने पर उससे छेड़खानी करने व अपशब्द कहने का आरोप लगा है.
अंत में परेशान होकर पीड़िता ने पंचशायर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह झारखंड के धनबाद स्थित कुसुम विहार की रहनेवाली है. वहां से पढ़ाई के लिए वह कोलकाता आयी थी.
यहां हॉस्टल में रहकर सत्यजीत राय फिल्म व टेलीविजन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही थी. लेकिन सीनियर दो छात्र पीयूषमन व विपुल निगम उसे लगातार कैंपस में परेशान करते थे. सितंबर महीने में दोनों ने उसके साथ छेड़खानी की. शुरुआत में चेतावनी देकर छोड़ देने के बाद भी फिर से दीपावली के बाद एक पार्टी में उससे दोनों ने छेड़खानी की. कुछ दिनों से उसे फिर से सीनियर छात्र काफी परेशान कर रहे हैं. विरोध करने पर उसे अपशब्द कहते हैं. बाध्य होकर उसे इन दोनों छात्रों के खिलाफ पंचशायर थाने में शिकायत दर्ज करानी पड़ी.
इधर, शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दोनों छात्रों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है. थाने के जांच अधिकारी का कहना है कि दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इधर, इंस्टीट्यूट ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है. कैंपस में पढ़नेवाले अन्य छात्रों से भी इस बारे में पूछताछ हो रही है.