17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 नवंबर से बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू

कोलकाता : विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होगा तथा 29 नवंबर तक चलेगा. बुधवार को विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी, बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरुप विश्वास, सत्तारूढ़ दल […]

कोलकाता : विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होगा तथा 29 नवंबर तक चलेगा. बुधवार को विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई.

बैठक में संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी, बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरुप विश्वास, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष, तापस राय, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती सहित अन्य पार्टी के नेता उपस्थित थे,लेकिन बैठक में भाजपा का कोई भी विधायक उपस्थित नहीं था. राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि मंगलवार को विधानसभा कार्यनिर्वाही कमेटी की बैठक होगी.

उस बैठक में विधानसभा के आगे की कार्यवाही के विषय वस्तु तय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल चिटमहल संशोधन विधेयक तथा नेशनल ज्यूडिशयल साइंस यूनिवर्सिटी संशोधन विधेयक पेश किया जाना तय हुआ है. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी तथा विधानसभा के पूर्व विपक्ष के नेता पंकज बनर्जी को लेकर शनिवार को शोक प्रस्ताव लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें