दो घंटे तक सड़क पर तड़पने के बाद हुई मौत

मालदा : आधुनिकता के साथ लोग किस तरह एक-दूसरे से बेगाने होते जा रहे हैं, इसकी मिसाल मालदा शहर के गौड़ रोड पर गुरुवार को देखने को मिली. एक अधेड़ व्यक्ति असह्य पीड़ा से करीब दो घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया. यहां तक कि सूचना देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 4:46 AM
मालदा : आधुनिकता के साथ लोग किस तरह एक-दूसरे से बेगाने होते जा रहे हैं, इसकी मिसाल मालदा शहर के गौड़ रोड पर गुरुवार को देखने को मिली. एक अधेड़ व्यक्ति असह्य पीड़ा से करीब दो घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया. यहां तक कि सूचना देने के बावजूद पुलिस भी एक घंटा विलंब से पहुंची. अगर समय पर मदद मिलती तो शायद अधेड़ की जान बच सकती थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद सामाउल (48) हृदय रोग से पीड़ित थे और अकेले ही इलाज के लिए किसी डॉक्टर के पास जा रहे थे. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक वह दम तोड़ चुके थे. उसके बाद उनकी जेब से मिले मोबाइल फोन और एक कागज से मिले नंबर पर फोन करके परिवार को जानकारी दी गयी. परिवार के लोगों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की.
उसके बाद ही शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इंगलिशबाजार थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार सामाउल हृदय रोग से पीड़ित थे, जिससे उनकी जान चली गई. पुलिस पर लगे आरोप से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस सूचना मिलने के बाद सही समय पर पहुंची थी. लेकिन इलाज कराने से पूर्व इनकी मृत्यु हो गयी.

Next Article

Exit mobile version