बंगाल : ”इस्लामपुर’ का नाम बदल कर ‘ईश्वरपुर’ करना पड़ा महंगा, रद्द किया स्कूल का रजिस्ट्रेशन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर को रातों रात सरकारी कागजों में इश्वरपुर बनाना महंगा साबित हुआ है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने आरएसएस संचालित स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार, रात में सोने के बाद जब लोग सुबह उठे तो देखा कि स्कूल दफ्तरों और गाड़ियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 10:14 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर को रातों रात सरकारी कागजों में इश्वरपुर बनाना महंगा साबित हुआ है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने आरएसएस संचालित स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार, रात में सोने के बाद जब लोग सुबह उठे तो देखा कि स्कूल दफ्तरों और गाड़ियों पर इस्लामपुर की जगह इश्वरपुर लिखा हुआ था.

इसके अलावा आरएसएस द्वारा चलाये जा रहे स्कूलों सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर के बोर्डों पर भी इस्लामपुर की जगह ईश्वरपुर लिखा मिला. इतना ही नहीं स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने वाली कैब पर भी नाम बदलकर ईश्वरपुर लिख दिया गया था.

वहीं स्कूल के सरकारी दस्तावेजों में नाम अभी भी इस्लामपुर ही है. इसके साथ ही वीएचपी दफ्तर के बोर्ड पर भी इस्लामपुर की जगह ईश्वरपुर लिख दिया गया. इसके बाद राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने जांच का आदेश दिया तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को तलब किया था.

शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने स्कूल का नाम बदलने जाने पर आपत्ति जताते हुए स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version