जगद्धात्री दर्शन के बाद सीएम ने की कई घोषणाएं

हुगली : जगद्धात्री पूजा उत्सव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को चंदननगर के पालपाड़ा पहुंचीं. वहां उन्होंने प्लैटिनम जयंती के अवसर पर पालपाड़ा सार्वजनिक श्री श्री जगद्धात्री पूजा समिति की पूजा मंडप में पुष्पांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की. इस मौके पर चंदननगर के कन्हाई लाल स्टेडियम के निर्माण के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 5:34 AM
हुगली : जगद्धात्री पूजा उत्सव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को चंदननगर के पालपाड़ा पहुंचीं. वहां उन्होंने प्लैटिनम जयंती के अवसर पर पालपाड़ा सार्वजनिक श्री श्री जगद्धात्री पूजा समिति की पूजा मंडप में पुष्पांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की.
इस मौके पर चंदननगर के कन्हाई लाल स्टेडियम के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने की बात कही. इसके अलावा अगले साल से चंदननगर में जगद्धात्री पूजा का आयोजन करनेवाले 10 बेहतरीन पूजा पंडालों को विश्व बांग्ला सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा की.
उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से चंदननगर में अष्टमी तिथि को जगद्धात्री विसर्जन शोभा यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है, उसी तरह कोलकाता में आयोजित होनेवाले दुर्गापूजा के कार्निवल को भी पहले से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाएगा.
इस अवसर पर सांसद रत्ना दे नाग, डीएम जगदीश प्रसाद मीणा, चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार और चंदननगर की एसडीओ साना अख्तर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने चंदननगर की बिजली की सजावट की भारी प्रशंसा की और कहा कि अपने पाड़ा मोहल्ले की कमेटियों को चंदननगर की लाइट व्यवहार करने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version