संस्थागत प्रसव पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही यह बात

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि पिछले सात सालों में प्रदेश में घरों की जगह अस्पतालों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में होने वाले प्रसवों की संख्या में 96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ममता ने विश्व समयपूर्व प्रसव दिवस (वर्ल्ड प्री मेच्योरिटी डे) के अवसर पर कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 3:02 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि पिछले सात सालों में प्रदेश में घरों की जगह अस्पतालों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में होने वाले प्रसवों की संख्या में 96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ममता ने विश्व समयपूर्व प्रसव दिवस (वर्ल्ड प्री मेच्योरिटी डे) के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में गर्भवती महिलाओं की बेहतरी के लिए काम कर रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज विश्व समयपूर्व प्रसव दिवस है. हमारी प्रदेश सरकार नयी माताओं और गर्भवती महिलाओं की बेहतरी के लिए अथक काम कर रही है. दूरदराज के इलाकों में गर्भवती महिलाओं के कल्याण के लिए हमने प्रतीक्षा केंद्र बनाये हैं. बंगाल में सात सालों में अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में होने वाले प्रसवों की संख्या 65 प्रतिशत से बढ़कर 96 प्रतिशत हो गयी है.’

विश्व समयपूर्व प्रसव दिवस हर अपरिपक्व जन्म और उनके परिवार में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version