हावड़ा : भाजपा की राह पर तृणमूल : दिलीप घोष
हावड़ा : शरत सदन में शुक्रवार को आयोजित भाजपा की संयुक्त मोर्चा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष काफी कड़े मिजाज में नजर आये. उनके निशाने पर तृणमूल कांग्रेस के नेता अणुव्रत मंडल और उनकी पार्टी रही. तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह लोग सुबह-शाम भाजपा को कोसते […]
हावड़ा : शरत सदन में शुक्रवार को आयोजित भाजपा की संयुक्त मोर्चा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष काफी कड़े मिजाज में नजर आये. उनके निशाने पर तृणमूल कांग्रेस के नेता अणुव्रत मंडल और उनकी पार्टी रही. तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह लोग सुबह-शाम भाजपा को कोसते हैं.
उनकी यह बौखलाहट ही बता रही है कि भाजपा की बढ़ती ताकत से वह लोग हैरान परेशान हैं. पहले हिंसा व पुलिस के माध्यम से भाजपा को रोकने की नाकाम कोशिश की गयी. इसमें जब उनको खास सफलता नहीं मिली तो अब वह लोग भाजपा के पदचिह्न पर चलना शुरू कर दिये.
उन्होंने कहा कि ताजा उदाहरण भाजपा की गणतंत्र बचाओ यात्रा पर निकलने वाली रथयात्रा को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस शुद्धीकरण यात्रा निकाल रही है. इसके पहले भाजपा ने रामनवमी मनाया तो तृणमूल कांग्रेस भी राम की शरण में जाकर रामनवमी मनायी. हमलोगों ने जन्माष्टमी मनाना शुरू किया तो वह लोग भी जन्माष्टमी करने लगे.
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि भाजपा के पदचिह्नों पर जब चल ही रहे हैं तो सीधे भाजपा की शरण में क्यों नहीं आ जाते. वीरभूम से यात्रा की तारीख बदलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. तीनों जगहों से रथयात्रा निकलेगी. बस अध्यक्ष अमित शाह की व्यस्तता के कारण तारीखों में फेरबदल हुआ है. भाजपा का अपना एजेंडा तय है.
अगर तृणमूल कांग्रेस को हमलोगों के पदचिह्नों पर चलना है तो हमलोगों का दरवाजा खुला है आप आ सकते हैं. शरत सदन में भाजपा के महासचिव संजय सिंह की देखरेख में हुई इस बैठक में भाजपा की सभी मोर्चों के नेता और पदाधिकारी शामिल हुए थे. इसमें दिलीप घोष के अलावा राहुल सिन्हा, शिव प्रकाश सिंह, अरविंद मेनन, मुकुल राय और किशोर वर्मन ने बैठक में मौजूद लोगों को रथयात्रा को सफल बनाने के दिशा निर्देश दिये.