बंगाल में संस्थागत प्रसव में 96 प्रतिशत तक की वृद्धि : ममता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि पिछले सात सालों में प्रदेश में घरों की जगह अस्पतालों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में होने वाले प्रसवों की संख्या में 96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री ने विश्व समयपूर्व प्रसव दिवस (वर्ल्ड प्री मेच्योरिटी डे) के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि पिछले सात सालों में प्रदेश में घरों की जगह अस्पतालों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में होने वाले प्रसवों की संख्या में 96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
मुख्यमंत्री ने विश्व समयपूर्व प्रसव दिवस (वर्ल्ड प्री मेच्योरिटी डे) के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में गर्भवती महिलाओं की बेहतरी के लिए काम कर रही है. उन्होंने ट्वीट किया कि शनिवार को विश्व समयपूर्व प्रसव दिवस है.
उनकी सरकार नयी माताओं और गर्भवती महिलाओं की बेहतरी के लिए अथक काम कर रही है. दूरदराज के इलाकों में गर्भवती महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. बंगाल में सात सालों में अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में होने वाले प्रसवों की संख्या 65 प्रतिशत से बढ़कर 96 प्रतिशत हो गयी है. विश्व समयपूर्व प्रसव दिवस हर अपरिपक्व जन्म और उनके परिवार में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है.
लाला लाजपत राय को ममता ने दी श्रद्धांजलि
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर वह उन्हें नमन कर रही हैं. राष्ट्र को आजादी दिलाने में उनकी भूमिका अनुपम रही है, उन्हें श्रद्धांजलि.
फिल्म, साहित्य व संगीत जगत की हस्तियों को सीएम ने किया याद
ममता बनर्जी ने फिल्म, साहित्य और संगीत जगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से सबसे पहले इतिहासकार हरप्रसाद शास्त्री को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्देशक देवकी कुमार बोस को याद किया. इसी तरह से तमिलनाडु के दिग्गज अभिनेता जेमिनी गनेसन को भी उनके जन्मदिन पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा मशहूर गायिका रूना लैला को भी उनकी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.