कोलकाता : चार राज्यों से आलू के बीज मंगवाने पर बैन

तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से आलू के बीज मंगवाने पर पूरी तरह से लगा प्रतिबंध कोलकाता : राज्य सरकार के कृषि विभाग ने तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से आलू के बीज मंगवाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. शनिवार को यह जानकारी विभाग के सूत्रों से मिली. बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 8:56 AM
तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से आलू के बीज मंगवाने पर पूरी तरह से लगा प्रतिबंध
कोलकाता : राज्य सरकार के कृषि विभाग ने तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से आलू के बीज मंगवाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. शनिवार को यह जानकारी विभाग के सूत्रों से मिली.
बताया गया कि कृषि विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर राज्य भर के बीज निरीक्षकों (सीड इंस्पेक्टर) को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इन चार राज्यों से किसी भी सूरत में आलू के बीज नहीं मंगवाये जायें.
इस बारे में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में आलू का उत्पादन इतना अधिक होता है कि अन्य राज्यों से इसके बीज मंगवाने की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए इन राज्यों से आलू के बीज मंगवाने पर रोक लगायी गयी है. साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया है कि यहां से आनेवाले आलू के बीज में कृमि भी पाये जाते हैं, जो मिट्टी और आमलोगों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं हैं.
बताया गया है कि बड़ी संख्या में राज्य के आलू किसान इन चार राज्यों से आलू के बीज मंगवा कर और आलू उगाते हैं. इस पर प्रतिबंध लगाते हुए राज्य सचिवालय से जो अधिसूचना जारी की गयी है, उसमें लिखा है कि यहां काफी आलू का उत्पादन होता है. इसके बावजूद इन चार राज्यों से आलू के बीज मंगवाये जाते हैं.
यह चिंता का विषय है और इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जा रही है. सभी बीज निरीक्षकों को यह निर्देश दिया जा रहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि राज्य की सीमा में इस तरह का कोई भी बीज न मंगवाये जायें.

Next Article

Exit mobile version