17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता की लोगों से अपील : खुले में शौच की बुराई को खत्म करें

कोलकाता : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से खुले में शौच की बुराई का उन्मूलन करने की सोमवार को अपील की. बनर्जी ने कहा कि राज्य के 11 जिले खुले में शौच (ओडीएफ) से मुक्त हो गये हैं. ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार सुबह […]

कोलकाता : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से खुले में शौच की बुराई का उन्मूलन करने की सोमवार को अपील की. बनर्जी ने कहा कि राज्य के 11 जिले खुले में शौच (ओडीएफ) से मुक्त हो गये हैं.

ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार सुबह लिखा, ‘आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर, आइए हम खुले में शौच की समस्या को खत्म करने का संकल्प लें. हमारे राज्य का प्रमुख कार्यक्रम मिशन निर्मल बांग्ला बहुत सफल है.’

उन्होंने कहा, ‘मई, 2018 तक राज्य के 11 जिले, 33,261 गांव, 2,621 ग्राम पंचायत और 255 प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो गयेहैं.’ विश्व शौचालय दिवस संयुक्त राष्ट्र का एक दिवस है, जो वैश्विक स्वच्छता संकटों से निबटने के लिए कार्रवाई को प्रेरित करने के वास्ते 19 नवंबर को मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें