14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : ममता-नायडू के बीच बैठक, 22 नवंबर को दिल्ली में महागंठबंधन की बैठक टली

कोलकाता : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के ठीक पहले दिल्ली में विपक्ष के महागंठबंधन की प्रस्तावित बैठक टल गयी है. अब यह बैठक दिसंबर में होने की संभावना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक टलने की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यह […]

कोलकाता : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के ठीक पहले दिल्ली में विपक्ष के महागंठबंधन की प्रस्तावित बैठक टल गयी है. अब यह बैठक दिसंबर में होने की संभावना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक टलने की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यह बैठक टाल दी गयी है. अब दिसंबर में यह बैठक होगी.

सोमवार की शाम को पश्चिम बंगाल के राज्य मुख्यालय नवान्न में श्री नायडू और ममता बनर्जी के बीच बैठक प्रस्तावित है. श्री नायडू बैठक के लिए कोलकाता पहुंच गये हैं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत बनाने में लगे राजनीतिक दल 22 नवंबर को राजधानी में बैठक करने वाले थे.

इस बैठक में सभी विपक्षी दल 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को रोकने की रणनीति पर चर्चा के साथ करने वाले थे और राजग के खिलाफ महागंठबंधन पर चर्चा होने वाली थी. राज्य सचिवालय के वरिष्ठ सूत्र का कहना है कि चूंकि फिलहाल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस कारण ही यह बैठक टाल दी गयी है.

उल्लेखनीय है कि करीब एक साल पहले विपक्षी दलों को एक ही मंच पर लाने की पहल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की थी. ममता ने भाजपा के सभी विरोधियों को उसके खिलाफ लड़ने के मकसद से एकसाथ एक मंच पर लाने का काम किया था. इसके बाद ममता की इस मुहिम को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसे आगे बढ़ाया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रस्ताव दिया था कि जिन राज्यों में जो क्षेत्रीय दल ताकतवर हैं, उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाये. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी उनके प्रस्ताव का स्वागत किया था.

कोलकाता में ममता व नायडू के बीच बैठक शुरू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बैठक शुरू हो गयी. श्री नायडू तय समय से पहले ही शाम लगभग 4.20 बजे पश्चिम बंगाल के राज्य मुख्यालय नवान्न पहुंचे. सुश्री बनर्जी व शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने श्री नायडू का स्वागत फूलों के गुलदस्ता से किया.

श्री नायडू ने भी सुश्री बनर्जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. उसके बाद दोनों ही नवान्न में सुश्री बनर्जी के कक्ष में चले गये और फिलहाल दोनों के बीच बैठक चल रही हैं. उल्लेखनीय है कि भाजपा विरोधी गंठबंधन पर बातचीत के लिए श्री नायडू अपराह्न साढ़े तीन बजे चार्टड विमान से कोलकाता पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें