ममता से मिलने के बाद बोले चंद्रबाबू नायडू- गणतंत्र के लिए भाजपा खतरनाक

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सोमवार को कोलकाता पहुंचे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल के दौरान देश की हालत खस्ता हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 8:09 PM

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सोमवार को कोलकाता पहुंचे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल के दौरान देश की हालत खस्ता हो गयी है.

उन्‍होंने कहा कि भाजपा हर क्षेत्र में विफल रही है. चाहे देश की अर्थव्यवस्था कहें या गणतांत्रिक व्यवस्था. भाजपा के कार्यकाल के दौरान देश में असहिष्णुता का माहौल पैदा हो गया है. समाज के कुछ विशेष वर्ग के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. एक तरह से देखा तो गणतंत्र के लिए भाजपा खतरनाक है और ऐसे में देश को बचाने के लिए विरोधी पार्टियों को एक होना होगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार करने के लिए विरोधी पार्टियों के नेताओं के बीच बहुत जल्द बैठक होगी. संसद में शीतकालीन सत्र के पहले ही यह बैठक होगी और उस बैठक में ही आगामी रणनीति तैयार की जायेगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सभी विरोधी पार्टियां एकजुट हैं और रहेंगी. हम मिल कर केंद्र सरकार के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ विरोधी पार्टियों की एकजुटता बरकरार रखने व भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए यह बैठक हुई है. आगामी दिनों में अन्य पार्टियों को लेकर एकसाथ बैठक होगी, जिसमें भविष्य की रूपरेखा तैयार की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version