आर्मी जवान से मोबाइल छीननेवाले गिरफ्तार, फोर्ट विलियम के पास आर्मी के जवान से मोबाइल छीन कर हुए थे फरार
कोलकाता : फोर्ट विलियम के पास आर्मी के जवान से उनका मोबाइल छीनकर भागने वाले बाइक सवार दो छिनताईबाजों को लालबाजार के एंटी छिनताई विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवकों के नाम मोहम्मद अमन उर्फ जिशान (20) और शेख ईस्माइल उर्फ टिंकू (18) है. दोनों ही इकबालपुर इलाके के एमएम अली […]
कोलकाता : फोर्ट विलियम के पास आर्मी के जवान से उनका मोबाइल छीनकर भागने वाले बाइक सवार दो छिनताईबाजों को लालबाजार के एंटी छिनताई विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवकों के नाम मोहम्मद अमन उर्फ जिशान (20) और शेख ईस्माइल उर्फ टिंकू (18) है. दोनों ही इकबालपुर इलाके के एमएम अली रोड के रहने वाले हैं.
आर्मी जवान के पास से छिनताई हुआ मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल बाइक इनके पास से पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 31 अक्तूबर की रात होस्टिंग्स थाना अंतर्गत फोर्ट विलियम के जॉर्ज गेट के पास आर्मी के जवान से मोबाइल छिनताई की घटना घटी थी.
हेस्टिंग्स थाने में इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद लालबाजार के एंटी स्नैचिंग टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.