पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा

जलपाईगुड़ी : महिला पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र के लीक होने की आशंका से परीक्षा शुरू होने के 10 घंटे पहले शनिवार रात को पुलिस ने आनन-फानन में शहर के एक निजी भवन में अभियान चलाया. इस अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक कुनाल अग्रवाल भी शामिल थे. अभियान के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2014 7:07 AM

जलपाईगुड़ी : महिला पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र के लीक होने की आशंका से परीक्षा शुरू होने के 10 घंटे पहले शनिवार रात को पुलिस ने आनन-फानन में शहर के एक निजी भवन में अभियान चलाया. इस अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक कुनाल अग्रवाल भी शामिल थे. अभियान के दौरान प्रश्न पत्र के लीक होने का कोई सुराग नहीं मिला,लेकिन अवैध रूप से नौकरी दिलाने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनके पास से पुलिस ने कुछ परीक्षार्थियों द्वारा दी गयी नगद राशि व मार्कशीट बरामद की है. इसके अलावा एक छात्र की संपत्ति की दलील भी बरामद की गयी है. रविवार को निर्धारित समय पर सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल जोन की परीक्षा संपन्न हुई. रायगंज से कूचबिहार तक उत्तर बंगाल के महिला कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा आज हुई. पुलिस ने अपने अभियान के दौरान बासुदेव दत्त, संजीव गोस्वामी, पंकज सरकार व मौमिता सरकार समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले के मुख्य सरगना राजू सरकार की तलाश में पुलिस जुट गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को 119 परीक्षार्थियों को मोटी रकम के बदले पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version