Advertisement
शोभन चटर्जी का मंत्री पद से इस्तीफा, सीएम ने मेयर पद भी छोड़ने को कहा
कोलकाता : राज्य के आवासन (हाउसिंग) और दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह कोलकाता के मेयर भी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें मेयर पद भी छोड़ने का निर्देश दिया है. शोभन चटर्जी संभवत: बुधवार को मेयर पद से भी इस्तीफा दे देंगे. शोभन इस्तीफा देने के […]
कोलकाता : राज्य के आवासन (हाउसिंग) और दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह कोलकाता के मेयर भी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें मेयर पद भी छोड़ने का निर्देश दिया है. शोभन चटर्जी संभवत: बुधवार को मेयर पद से भी इस्तीफा दे देंगे. शोभन इस्तीफा देने के ठीक पहले राज्य सचिवालय के सामने दमकल विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए.
इसके बाद ही उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफे को मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेज दिया गया है. उधर, आवासन और दमकल विभाग का अतिरिक्त प्रभार राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम को सौंपा गया है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने से मुख्यमंत्री शोभन चटर्जी के कार्य से संतुष्ट नहीं थीं. कभी मुख्यमंत्री के सबसे खास नेताओं में शामिल शोभन के निजी जीवन से वह काफी नाखुश थीं. साथ ही विभागीय कार्यों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कई बार उन्हें फटकार लगायी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को भी विधानसभा में श्री चटर्जी आवासन विभाग द्वारा संचालित गीतांजलि आवास योजना के बारे में जानकारी दे रहे थे.
श्री चटर्जी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान बताया कि गीतांजलि योजना के तहत 25 लाख आवासन बने हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने स्वयं अपनी जगह पर खड़े होकर उनके बयान का विरोध किया और बताया कि गीतांजलि योजना के तहत राज्य में 40 लाख आवासन तैयार किये जा रहे हैं, जिनमें से 25 लाख घर बनाये जा चुके हैं और 15 लाख घर बनाने का काम जारी है. उनके जवाब से असंतुष्ट मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने विभाग पर ध्यान देने का निर्देश दिया.
उसे लेकर मुख्यमंत्री और मेयर के बीच कथित तौर पर विवाद हुआ. उसके बाद श्री चटर्जी राज्य सचिवालय नवान्न भवन पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ दमकल विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके बीच दूरी स्पष्ट देखी गयी. उसके बाद श्री चटर्जी और मुख्यमंत्री के बीच बैठक हुई. इसी बैठक में शोभन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. नवान्न से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया और उसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि शोभन का अपनी पत्नी रत्ना चटर्जी के साथ विवाद चल रहा है. उन्होंने पत्नी से तलाक लेने के लिए अदालत में मामला दायर किया है. फिलहाल यह मामला अदालत में विचाराधीन है. सुश्री बनर्जी ने मेयर के पारिवारिक विवाद को लेकर नाराजगी जतायी थी.
मुख्यमंत्री के साथ शोभन चटर्जी का हुआ था मनमुटाव
मेयर के पारिवारिक जीवन की घटनाओं से नाराज थीं सीएम
खलील अहमद देख सकते हैं निगम का काम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोभन चटर्जी को कोलकाता के मेयर पद से भी इस्तीफा देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने नगर निगम आयुक्त खलील अहमद को नया मेयर चुने जाने तक निगम का कामकाज देखने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement