‘हैप्पी बर्थ डे टू यू बाबा श्याम’ से दिनभर गूंजता रहा श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम

हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों की परम आस्था के केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन श्याम भक्तों के आवागमन का क्रम चलता रहा. आज कार्तिक शुक्ल द्वादशी अर्थात श्री श्याम जयंती पर श्याम भक्तों के उत्साह का कोई पारावार नहीं रहा. मुख्य सड़क से लेकर बाबा के दरबार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 2:42 AM
हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों की परम आस्था के केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन श्याम भक्तों के आवागमन का क्रम चलता रहा. आज कार्तिक शुक्ल द्वादशी अर्थात श्री श्याम जयंती पर श्याम भक्तों के उत्साह का कोई पारावार नहीं रहा.
मुख्य सड़क से लेकर बाबा के दरबार, अखंड ज्योत, प्रसाद, भंडारा जिधर देखें उधर ही बाबा श्याम के भक्तों की लम्बी कतार. इस अवसर पर आलोक सज्जा से जगमगाते और सवा लाख रंग-बिरंगी पेंसिलों से सुसज्जित मंदिर में विराजित बाबा श्याम को धोक लगाने के लिये आज तड़के से ही भारी संख्या में श्याम भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ने लगी.
सपरिवार इष्ट मित्रों सहित मंदिर में पहुंच कर श्याम भक्तों ने अखंड ज्योति में पवित्र आहुति देकर और प्रसाद चढ़ाकर बाबा श्याम से आशीष प्राप्त किया. इस दौरान पूरे दिन ‘‘हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम बाबा’’ सहित ‘जय श्री श्याम…’, ‘घुसुड़ी नरेश की जय…’, ‘शीश के दानी की जय…’, ‘श्याम सरकार की जय…’ जैसे नारों से मंदिर प्रांगण अनवरत् गूंजता रहा.
भीड़ की वजह से कतारवद्ध होकर श्याम भक्तों को अपने आराध्य की पूजा-अर्चना का मौका मिला. इतना ही नहीं, मनोकामना पूर्ति के लिये विख्यात इस मंदिर में इस बार अनेक श्याम भक्तों ने निशान भी चढ़ाये व विभिन्न स्थानों से पैदल आकर बाबा श्याम के दर्शन किये. यह क्रम देर रात तक चलता रहा.
सुबह बारस धोक का कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व गत् रात्रि से श्री श्याम प्रभु के अखंड ज्योति पाठ का सामूहिक वाचन सैकड़ों भक्तों ने मोनिका शर्मा-मोहन झा व श्री मनोज बालासिया के साथ सस्वर किया. भजनों पर आधारित नृत्य नाटिका ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. आज दोपहर बाद शुरू हुई भजनों की फुहार में गायकों ने अपने सुरीले कंठ से श्याम गुणगान करके भक्तों को श्याम रस में डूबो दिया. भजन संचालन करते हुए मनोज अग्रवाल ने घुसुड़ीधाम की महिमा का बखान किया.
महोत्सव को सफल बनाने में नवल सुल्तानिया, सुरेंद्र अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, सावरमल अग्रवाल, शिवप्रकाश परसरामपुरिया, वरुण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नारायण टिबड़ेवाल, पवन गर्ग, संजय टिबड़ेवाल, मुकेश कानोड़िया, राजेश अग्रवाल, टींकू चैधरी सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने अहम् योगदान दिया. न्यू आयरन मार्केट एसोसियेशन, सोनी पावर, पवन गर्ग, मानव सेवा समिति (हावड़ा), हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट व मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी ने भी अपनी भरपूर सेवा प्रदान की. आज देर रात आरती के साथ दो दिवसीय महोत्सव सम्पन्न हुआ. संचालन मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया.

Next Article

Exit mobile version