सात सबरों की मौत के मामले पर बोलीं सीएम : बंगाल में भुखमरी से कोई मौत नहीं

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जंगलमहल के झाड़ग्राम में सात सबरों की भुखमरी से मौत के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि बंगाल में बिना खाये हुए किसी की मौत नहीं हुई है. यह पूरी तरह से गलत प्रचार किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हाल में झाड़ग्राम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 2:52 AM
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जंगलमहल के झाड़ग्राम में सात सबरों की भुखमरी से मौत के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि बंगाल में बिना खाये हुए किसी की मौत नहीं हुई है. यह पूरी तरह से गलत प्रचार किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हाल में झाड़ग्राम में अगस्त से नवंबर के बीच सात सबर आदिवासियों की मौत भुखमरी से होने के आरोप लगे थे.
सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में विधायक दीपक हाल्दार द्वारा उल्लेखकाल में उठाये गये मुद्दे का जवाब देते हुए कहा कि अगस्त, सिंतबर और नवंबर में सात सबर की मौत हुई है, लेकिन इसमें दो की मौत वृद्धावस्था के कारण हुई है. इनकी उम्र क्रमश: 77 व 75 वर्ष थी और पांच जिन लोगों की मौत हुई है. वे क्रोनिक एल्कोहलिक रोग से पीड़ित थे.
दो वृद्ध लोगों को वृद्धा पेंशन भी मिलता था तथा उन्हें नियमित रूप से राशन भी मिलता था. उन्होंने साफ कहा कि बंगाल में कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसे भोजन नहीं मिलता है. यह उद्देश्यजनित रूप से आदिवासी भाई-बहनों को बदनाम करने के लिए फैलाया जा रहा है. सबर, टोटो, लोधा सभी आदिवासियों को राज्य में पूरी सुविधाएं मिल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version