Advertisement
50 दमकल गाड़ियों को सीएम ने दिखायी हरी झंडी, कहा – सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवाले पर सख्त कार्रवाई
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दमकल व आपातकालीन सेवाओं के लिए मंगलवार को नवान्न में 50 फायर टेंडर्स व 40 नयी दमकल गाड़ियों की हरी झंडी दिखायी. इस माैके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को आजादी मिलने के 64 साल बाद तक महानगर में 100 फायर स्टेशन थे. हमारी सरकार के आने के […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दमकल व आपातकालीन सेवाओं के लिए मंगलवार को नवान्न में 50 फायर टेंडर्स व 40 नयी दमकल गाड़ियों की हरी झंडी दिखायी. इस माैके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को आजादी मिलने के 64 साल बाद तक महानगर में 100 फायर स्टेशन थे. हमारी सरकार के आने के बाद मात्र सात वर्षों में लगभग 100 फायर स्टेशन बन कर लगभग तैयार हैं.
आग की घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए बड़ी गाड़ियों के अलावा फायर फाइटर मोटर साइकिल भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है. यह एक नयी व्यवस्था है. इसके बड़े रूप में विस्तारित किया जायेगा. शहर में कई ऐसे तंग इलाके हैं, जहां बड़ी दमकल गाड़ियां नहीं घुस सकती हैं. वहां फायर फाइटर मोटर साइकिल आसानी से जाकर काम कर सकते हैं.
इस तरह की व्यवस्था जर्मनी दौरे के दौरान देखने को मिली. वहां बहुत तेज स्पीड से गाड़ियां चलती हैं. दुर्घटना व आग से निपटने के लिए वहां फायर फाइटर मोटर साइकिल की व्यवस्था की गयी है. इस मोटर साइकिल के पीछे ही जरूरी सामान व बचाव सामग्री रखी रहती है. इस योजना के साथ राज्य में भी नयी व्यवस्था की गयी है. आपदा प्रबंधन, पुलिस व दमकल विभाग भी इस तरह की सेवाएं शुरू कर सकते हैं, इससे चार की जगह दो पायलट से काम चल जायेगा.
नवान्न में मंगलवार को 50 नयी दमकल गाड़ियों का प्रदर्शन किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दमकल सेवाओं के लिए तीन हाइराइड लैडर्स बनाये गये हैं. नयी 50 दमकल गाड़ियों के लिए लगभग 62 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. इन सुविधाओं के अलावा राज्य में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ, नये कॉलेज-विश्वविद्यालय, स्टेडियम, पुलिस की गाड़ियां, अस्पताल में नये विभाग, नयी मशीनें लगाने से लेकर कई विकास कार्य किये जा रहे हैं.
इसमें राज्य सरकार के फंड के अलावा उनकी पार्टी के 14 सांसदों के सांसद फंड से भी सहयोग लिया जाता है. प्रति वर्ष उन्हें पांच करोड़ रुपये फंड मिलता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी चेतावनी दी की राज्य के विकास के लिए कई नयी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. किसी भी घटना में सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इसके लिए सख्त कानून भी बनाया गया है. किसी को भी उस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या बर्बाद करने का हक नहीं है. यह काम कोई आम आदमी नहीं करता है, बल्कि वही लोग करते हैं, जो राज्य की तरक्की से जलते हैं. ऐसे शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
नवान्न के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव मलय कुमार दे, पुलिस महानिदेशक आइपीएस वीरेंद्र, दमकल व इमरजेंसी सेवा विभाग के सचिव आइएएस हलीम अहमद, गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य, राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ, मेयर शोभन चटर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम सहित दमकल विभाग, पुलिस व गृह मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement