कुत्ते के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, 12 घंटे परेशान रही पुलिस

कोलकाता : एक महिला के घर में पल रहे पांच पालतू कुत्ते में से एक की मौत होने के बाद दो महिलाएं उसके अंतिम संस्कार को लेकर आपस में उलझ पड़ी. दोनों‍ में विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने में पहुंच गया. घटना गरियाहाट इलाके के डोवर लेन की है. एक का नाम संचिता दत्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 1:52 AM
कोलकाता : एक महिला के घर में पल रहे पांच पालतू कुत्ते में से एक की मौत होने के बाद दो महिलाएं उसके अंतिम संस्कार को लेकर आपस में उलझ पड़ी. दोनों‍ में विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने में पहुंच गया. घटना गरियाहाट इलाके के डोवर लेन की है. एक का नाम संचिता दत्ता जबकि दूसरी का नाम पियाली कर्मकार है.
महिला ने अगस्त महीने में सहेली को दिया था पांच कुत्ता पालने को
मंगलवार को पांच में से एक कुत्ते की हो गयी थी मौत
मृत कुत्ते का अंतिम संस्कार एक दूसरे पर थोपने को लेकर उलझी थीं दोनों महिलाएं
थाने पहुंची संचिता ने बताया कि उसने अगस्त महीने में पांच पालतू कुत्ते अपनी सहेली पियाली को दिया था. मंगलवार को पांच में से एक कुत्ते की मौत हो गयी. आरोप है कि पियाली उस कुत्ते के क्रियाकर्म को तैयार नहीं थी. वह संचिता को क्रियाकर्म करने को कह रही है.
इस लेकर मामला इतना गंभीर हो गया कि के दोनों गिरयाघाट थाने पहुंच गयी.
वहीं पुलिस को दोनों महिलाओं को समझाने में 12 से ज्यादा घंटे बीत गये. इस दौरान थाने में तैनात पुलिसकर्मी दोनों महिलाओं का विवाद सुलझाने में हैरान-परेशान दिखे. अंत में पियाली मृत कुत्ते के क्रियाकर्म को तैयार हुई. क्रियाकर्म करने के बाद बाकी बचे चार कुत्तों को संचिता को लौटाकर मामले को शांत किया गया.

Next Article

Exit mobile version