मोटरवैन और मोटरबाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत, दो गंभीर
बालुरघाट : मोटरवैन और मोटरबाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये. मृत सवार सुजीत दास (19) तपन थानांतर्गत करदह इलाके के कांटाबाड़ी का निवासी है. घायलों को बालुरघाट सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तन्मय प्रामाणिक नामक […]
बालुरघाट : मोटरवैन और मोटरबाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये. मृत सवार सुजीत दास (19) तपन थानांतर्गत करदह इलाके के कांटाबाड़ी का निवासी है. घायलों को बालुरघाट सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तन्मय प्रामाणिक नामक सवार की हालत चिंताजनक है जबकि तीसरा सवार चंदन राय खतरे से बाहर है.
गुरुवार को यह घटना तपन थानांतर्गत डुगडुगी इलाके में घटी है. घटना के समय तीनों सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी. इस घटना को लेकर तपन-नालगोला राज्य सड़क पर वाहनों का आवागमन करीब पौन घंटे तक बाधित रहा. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आवागमन स्वाभाविक हुआ. वहीं, मोटरवैन (भुटभुटी) चालक फरार बताया गया है.
जानकारी अनुसार तीनों दोस्त तेल भराने के लिये मोटरबाइक पर सवार होकर तपन आ रहे थे. उसी दौरान एक बस को पास देने के समय विपरीत दिशा से आ रही मोटरवैन से टक्कर हो गयी जिससे तीनों सवार कुछ दूर तक वैन के साथ घिसटते हुए गये जिसके बाद तीनों सड़क पर छिटक गये. इस बीच मोटरवैन चालक हालात की नजाकत भांपकर चंपत हो गया.
स्थानीय लोगों ने तीनों को बालुरघाट जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं पर इलाज के दौरान सुजीत दास की मौत हो गयी. तन्मय प्रामाणिक की हालत चिंताजनक है जबकि चंदन राय खतरे से बाहर है. तपन थाना पुलिस पूरी घटना की छानबीन कर रही है.