11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभन को रत्ना ने भेजा कानूनी नोटिस, सात दिनों में मांगें माफी, कहा : माफी नहीं मांगने पर अदालत में करूंगी मामला

कोलकाता : शोभन चटर्जी द्वारा अपनी पत्नी रत्ना चटर्जी पर मीडिया में दिये एक इंटरव्यू के दौरान लगाये गये कई आरोपों को लेकर गुरुवार को रत्ना चटर्जी ने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा. नोटिस में साफ तौर पर रत्नी चटर्जी ने गलत आरोप लगाने के कारण माफी मांगने को कहा है. अगर वह माफी नहीं […]

कोलकाता : शोभन चटर्जी द्वारा अपनी पत्नी रत्ना चटर्जी पर मीडिया में दिये एक इंटरव्यू के दौरान लगाये गये कई आरोपों को लेकर गुरुवार को रत्ना चटर्जी ने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा. नोटिस में साफ तौर पर रत्नी चटर्जी ने गलत आरोप लगाने के कारण माफी मांगने को कहा है. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ अदालत में वह मामला दायर करेंगी.
गौरतलब है कि बुधवार को शोभन चटर्जी ने रत्ना चटर्जी पर पति के विश्वास को तोड़ने, नाजायज संबंध रखने, उनकी हत्या की साजिश रचने और साथ ही बैशाखी और उसकी बेटी को मारने के लिए सुपारी किलर नियुक्त करने जैसे गंभीर आरोप लगाये थे. गुरुवार को रत्ना चटर्जी ने कहा कि हमारे खिलाफ शोभन चटर्जी ने दर्जनों आरोप लगाये हैं.
ऐसे आरोप के बाद समाज में मेरा उपहास किया जा रहा है. मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है. जो मुझे जानते हैं, उनके मन में भी मेरे प्रति एक खराब भावना बन गयी है. मेरे इज्जत को उछाला गया है. इसलिए यह कानूनी नोटिस भेजी हूं. अगर वह क्षमा नहीं मांगेंगे, तो अदालत में मामला करूंगी.
अतिन ने दीदी व पार्षदों का जताया आभार
कोलकाता. अतिन घोष को मेयर इन काउंसिल (हेल्थ) से पदोन्न कर डिप्टी मेयर बनाया गया है. बताया जा रहा है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, श्री घोष के कामकाज से बेहद संतुष्ट थीं, जिसके मद्देनजर अतिन घोष को डिप्टी मेयर बनाया गया है. गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब नॉर्थ कोलकाता से किसी नेता को डिप्टी मेयर बनाया गया है.
डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद श्री घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा निगम के सभी 123 तृणमूल पार्षदों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ‍डिप्टी मेयर बनाये जाने के बाद वह अब पहले की अपेक्षा और अधिक कार्य करेंगे, ताकि सीएम के मापदंड पर वह खरे उतरें. उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर बनने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं, लेकिन इसे वह एक नये चैलेंज के रूप में देख रहे हैं.
मेयर के इस्तीफे के बाद भंग हुई मेयर परिषद
कोलकाता. मेयर शोभन चटर्जी के मंत्री पद से इस्तीफा दिये जाने के बाद से ही 5 नंबर एसएन बनर्जी स्थित निगम मुख्यालय में गहमागहमी बढ़ गयी थी. इस बीच श्री चटर्जी ने गुरुवार को कोलकाता के मेयर पद से भी इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे को लेकर गुरुवार को भी निगम में मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ रही.
मेयर द्वारा भेजे गये एक प्रतिनिधि ने करीब 1.45 बजे निगम की चेयरमैन माला राय के दफ्तर में शोभन चटर्जी का इस्तीफा सौंपा. उधर, मेयर के इस्तीफे के बाद ही निगम की मेयर परिषद भी भंग हो गयी. चुंकी मंत्री पद से इस्तीफा दिये जाने के बाद से ही यह तय हो गया था कि शोभन एक दो दिन के भीतर मेयर के पद से इस्तीफा दे देंगे. ऐसे में 20 नवंबर यानी कि सोमवार को मासिक अधिवेशन के बाद से ही निगम के अधिकांश मेयर इन काउंसिल ने निगम आना छोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें