शोभन खुद नहीं पहुंचे इस्तीफा देने सुरक्षाकर्मी के हाथों भेजा इस्तीफा

कोलकाता : मुख्यंमत्री ममता बनर्जी से विवाद के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देनेवाले शोभन चटर्जी ने गुरुवार को खुद कोलकाता नगर निगम कार्यालय नहीं पहुंचे, बल्कि सुरक्षाकर्मियों के हाथों इस्तीफा भेज दिया. श्री चटर्जी के गोलपार्क स्थित आवास से उनका इस्तीफा पत्र लेकर सुरक्षाकर्मी दोपहर लगभग डेढ़ बजे कोलकाता नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 4:06 AM
कोलकाता : मुख्यंमत्री ममता बनर्जी से विवाद के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देनेवाले शोभन चटर्जी ने गुरुवार को खुद कोलकाता नगर निगम कार्यालय नहीं पहुंचे, बल्कि सुरक्षाकर्मियों के हाथों इस्तीफा भेज दिया. श्री चटर्जी के गोलपार्क स्थित आवास से उनका इस्तीफा पत्र लेकर सुरक्षाकर्मी दोपहर लगभग डेढ़ बजे कोलकाता नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और कोलकाता नगर निगम मुख्यालय स्थित चेयरपर्सन माला राय को सौंप दिया.
उल्लेखनीय है कि श्री चटर्जी के सुरक्षाकर्मी गाड़ी से कोलकाता नगर निगम मुख्यालय पहुंचे थे. मुख्यालय के समक्ष गाड़ी से नहीं उतरने की जगह पहले ही उतर गये और पिछले दरवाजे से चेयरपर्सन के कक्ष तक पहुंचे और चेयरपर्सन माला राय को इस्तीफा पत्र सौंप दिया. श्री चटर्जी ने अपने इस्तीफा पत्र में चेयरपर्सन को संबोधित करते हुए लिखा है कि वह कोलकाता नगर निगम के मेयर पद से इस्तीफा दे रहे हैं, कृप्या इस्तीफा पत्र स्वीकार करें.
बाद में श्रीमती राय ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि शोभन चटर्जी के प्रतिनिधि उनके कार्यालय आये थे और उन्हें श्री चटर्जी का इस्तीफा पत्र दिया है. उन्होंने इस्तीफा पत्र स्वीकार कर लिया है. कोलकाता नगर निगम के कानून के अनुसार लिखित इस्तीफा पत्र स्वीकार करने का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version