17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने अब मत्स्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को धमकाया, कहा- सदन को न दें अाश्वासन

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी के विधानसभा में आवासन मामले से जुड़े सवाल का गलत जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री की नाराजगी का शिकार होने के बाद गुरुवार को राज्य के मत्स्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा पर मुख्यमंत्री की गाज गिरी. गुरुवार को प्रश्नोत्तर काल में मत्स्य मंत्री चंद्रनाथ […]

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी के विधानसभा में आवासन मामले से जुड़े सवाल का गलत जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री की नाराजगी का शिकार होने के बाद गुरुवार को राज्य के मत्स्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा पर मुख्यमंत्री की गाज गिरी. गुरुवार को प्रश्नोत्तर काल में मत्स्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा अपने विभाग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदन में ही उपस्थित थीं.
पूरक सवाल के दौरान एक विधायक ने डायमंड हार्बर रोड में सड़कों की स्थिति पर उनका ध्यान आकर्षित किया. इस पर श्री सिन्हा ने कहा कि वह निर्दिष्ट प्रश्न जमा दें. उसके बाद वह उनका जवाब देंगे. इस सदन में उपस्थित मुख्यमंत्री ने श्री सिन्हा के वक्तव्य पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़क निर्माण से जुड़ा मामला उनके विभाग का नहीं है. यह लोकनिर्माण विभाग का मामला है, तो फिर वह कैसे दूसरे विभाग के मसले पर सदन को आश्वासन दे सकते हैं.
उन्होंने श्री सिन्हा को सतर्क करते हुए कहा कि वह केवल अपने विभाग से जुड़े मसले पर भी सदन को कोई आश्वासन दें और जिन आश्वासन को वह पूरा नहीं कर सकते हैं. उनका आश्वासन नहीं दें. इसके साथ सुश्री बनर्जी ने श्री सिन्हा से पूछा कि राज्य में प्रत्येक वर्ष कितनी मछलियों का उत्पादन होता है.
इस पर श्री सिन्हा ने कहा कि छह लाख टन. इसके बाद सुश्री बनर्जी ने संबंधित विधायक को कहा कि विधायक विभाग से संबंंधित सवाल ही संबद्ध मंत्री से पूछे. अन्य विभागों के सवाल नहीं पूछें. उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र के दौरान सुश्री बनर्जी प्राय: प्रत्येक दिन सुबह लगभग 10.30 बजे ही विधानसभा पहुंच जा रही हैं और विधानसभा की कार्यवाही के दौरान खास कर प्रश्नोत्तर काल के दौरान सदन में उपस्थित रहतीं हैं.
विधायकों व मंत्रियों की तैयारियों व उनके सवाल-जवाबों पर कड़ी निगरानी रखती हैं. मंगलवार को पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी की गलत सूचना से सुश्री बनर्जी के नाराज होने के बाद ही उन्हें न केवल अपने मंत्री व मेयर पद से भी हाथ धोना पड़ा है.
कानूनी कारणों से बांग्लादेश से नहीं हो पा रहा है हिल्सा मछली का निर्यात : मुख्यमंत्री
बंगाल में बढ़ा है हिल्सा मछली का उत्पादन
कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कानूनी कारणों से बांग्लादेश से हिल्सा मछली के निर्यात में समस्या हो रही है, लेकिन राज्य में हिल्सा मछली के उत्पादन में वृद्धि की गयी है तथा राज्य सरकार ने राज्य में मछली उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में सात लाख टन मछली का उत्पादन हो रहा है.
तकनीकी का इस्तेमाल पर हिल्सा मछली का उत्पादन और भी बढ़ाया जा रहा है. गंगा सहित दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर के नदी मुहाने में हिल्सा का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है. उत्पादन की पद्धति में भी बदलाव किया गया है. छोटी मछली पकड़ने पर रोक लगायी गयी है. इसके साथ ही देशी मछली के संरक्षण पर भी जोर दिया गया है.
राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 2.5 लाख तालाब की खुदाई करवायी है. इलाके में तालाब में मछली पालने के लिए किसानों को प्रोत्साहन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें