Advertisement
शोभन के भाजपा में आने के सवाल पर चुप रहे मुकुल
मालदा : एक पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने भाजपा नेता मुकुल राय शुक्रवार को मालदा पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शोभन चटर्जी ने इस्तीफा क्यों दिया, उन्हें नहीं मालूम. उनपर कोई दबाव था या नहीं यह भी उन्हें नहीं पता. लेकिन वह इतना जरूर कह सकते हैं कि जिन लोगों […]
मालदा : एक पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने भाजपा नेता मुकुल राय शुक्रवार को मालदा पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शोभन चटर्जी ने इस्तीफा क्यों दिया, उन्हें नहीं मालूम. उनपर कोई दबाव था या नहीं यह भी उन्हें नहीं पता. लेकिन वह इतना जरूर कह सकते हैं कि जिन लोगों की मदद से ममता बनर्जी आज ममता बनर्जी बनी हैं, उनमें से शोभन एक हैं.
एक सवाल के जबाब में मुकुल राय ने कहा कि शोभन अपनी पार्टी छोड़ेंगे या नहीं, उन्हें नहीं मालूम. शोभन चटर्जी के भाजपा में योगदान देने के प्रश्न को भी वह टाल गये. उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला शोभन को ही लेना होगा. फिरहाद हाकिम के कोलकाता का मेयर बनाये जाने पर मुकुल राय ने कहा कि यह तृणमूल का आंतरिक मामला है.
आगामी लोकसभा चुनाव में मालदा जिले में भाजपा की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर मुकुल राय ने कहा कि इस जिले में जिस तरह से धर्म को किनारे करके आमलोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उससे उन्हें पूरा यकिन है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा यहां अच्छा चुनाव परिणाम लायेगी. उन्होंने कहा कि केवल मालदा ही नहीं बल्कि रायगंज, बालुरघाट, अलीपुरद्वार, कूचबिहार समेत सभी जगहों पर जनता के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के अच्छा प्रदर्शन करने का संदेश जा चुका है.
मालदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशाल योगदान कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस राज्य में अब लोकतंत्र नहीं बचा है. ममता बनर्जी ने अब लोकतंत्र की हत्या कर दी है. भाजपा राज्य में लोकतंत्र की बहाली के लिये यात्रा निकालने जा रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल की पवित्र यात्रा का क्या मतलब है, उन्हें नहीं मालूम. तृणमूल एक राजनीतिक दल है लेकिन उसका कोई लक्ष्य या उद्देश्य नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement