13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में पांच जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, दिसंबर में बंगाल आयेंगे मोदी

– लोकसभा चुनाव से पूर्व बंगाल में होगी पांच बड़ी जनसभाएं – भाजपा की रथयात्रा में चार जगहों पर करेंगे जनसभा – फरवरी में ब्रिगेड में करेंगे अंतिम जनसभा को संबोधित कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से सात दिसंबर […]

– लोकसभा चुनाव से पूर्व बंगाल में होगी पांच बड़ी जनसभाएं

– भाजपा की रथयात्रा में चार जगहों पर करेंगे जनसभा

– फरवरी में ब्रिगेड में करेंगे अंतिम जनसभा को संबोधित

कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से सात दिसंबर से शुरू होने जा रही गणतंत्र बचाओ रथ यात्रा को लेकर राज्य में चार जगहों पर वे जनसभा करने की इच्छा खुद जाहिर किये हैं और अंतिम एक जनसभा बड़े स्तर पर ब्रिगेड में होगी. सोमवार को विधानसभा से निकलते समय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ये बातें कही.

उन्होंने कहा कि रथयात्रा के दौरान चार जगहों पर जनसभाओं में मालदा, जलपाईगुड़ी अथवा कूचबिहार, बनगांव अथवा बारासात और दुर्गापुर में इन चार जगहों पर नरेंद्र मोदी रथयात्रा के दौरान ही जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि रथयात्रा समाप्ति के बाद फरवरी में नरेंद्र मोदी ब्रिगेड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

मालूम हो कि पहली यात्रा कूचबिहार से सात दिसम्बर को शुरू होगी. इसके बाद गंगासागर से 9 को और वीरभूम से 14 को शुरू होगी. तीनों यात्राओं का मिलन कोलकाता में 16 दिसंबर को होगा. इसमें पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर गणतंत्र बचाओ की अपील करते हुए यात्रा में शामिल लोग कोलकाता पहुंचेंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा शासित राज्य के पांच से छह मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें