वोट के दौरान बाहर रहना होगा फिरहाद को, राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद नामांकन दाखिल करेंगे फिरहाद

कोलकाता : तीन दिसंबर को कोलकाता नगर निगम के अधिवेशन में मेयर पद के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव के लिए 26 से 28 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा. अगर फिरहाद इस चुनाव को जीत गये तो वह कोलकाता के मेयर बन जायेंगे. लेकिन छह माह के भीतर उन्हें किसी वार्ड से चुनाव जीतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 1:57 AM
कोलकाता : तीन दिसंबर को कोलकाता नगर निगम के अधिवेशन में मेयर पद के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव के लिए 26 से 28 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा. अगर फिरहाद इस चुनाव को जीत गये तो वह कोलकाता के मेयर बन जायेंगे. लेकिन छह माह के भीतर उन्हें किसी वार्ड से चुनाव जीतना होगा.
इधर, सोमवार निगम में होने वाले उक्त चुनाव के दौरान शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम सदन में उपस्थित नहीं रह सकेंगे. क्योंकि निगम के सदन की बैठक में सिर्फ पार्षद ही हिस्सा ले सकते हैं और फिरहाद पार्षद नहीं है. विधानसभा में कोलकाता नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2018 को पारित कराकर उन्हें मेयर के लिए मनोनीत किया गया है.
इसलिए निगम में होने वाले चुनाव में जीतने के बाद हकीम सदन की बैठक में हिस्सा ले सकेंगे. इधर, इस चुनाव के लिए अब तक किसी विपक्षी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा हैं. 144 वार्ड वाले कोलकाता नगर निगम में तृणमूल के पास 122 पार्षदों का समर्थन हैं, जबकि वामों के पास 14 तथा भाजपा के पास 5 पार्षद है. वहीं 117 नंबर वार्ड में तृणमूल के पार्षद शैलेन दास गुप्ता के निधन के कारण यह रिक्त है. यहां 16 दिसंबर को चुनाव कराया जायेगा. तृणमूल के पास संख्या बल को देखते हुए फिरहाद की जीत तय मानी जा रही है.
राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद नामांकन दाखिल कर सकेंगे फिरहाद : कोलकाता नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2018 को विधानसभा से पारित करा लिया गया है. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के हस्ताक्षर के बाद ही संशोधित विधेयक कानून बनेगा. इस संबंध निगम के पूर्व चेयरपर्सन माला राय ने कहा कि सोमवार को राज्यपाल के दफ्तर से विधेयक भेजे जाने की बात कहीं गई थी. लेकिन शाम तक नहीं‍ मिला है. उम्मीद है कि मंगलवार तक यह हमें मिल जायेगा. उक्त विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद ही फिरहाद नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version