कांग्रेस व वाममोरचा विधायकों ने किया विधानसभा से वाॅकआउट

कोलकाता : कांग्रेस व वाममोर्चा विधायकों ने विधानसभा में प्राथमिक शिक्षकों के वेतनमान पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी द्वारा स्थगन प्रस्ताव खारिज किये जाने के खिलाफ विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. विगत सप्ताह विधानसभा की कार्यवाही का बॉयकाट करने के बाद कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायक सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 2:01 AM
कोलकाता : कांग्रेस व वाममोर्चा विधायकों ने विधानसभा में प्राथमिक शिक्षकों के वेतनमान पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी द्वारा स्थगन प्रस्ताव खारिज किये जाने के खिलाफ विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. विगत सप्ताह विधानसभा की कार्यवाही का बॉयकाट करने के बाद कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायक सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिये थे तथा प्रश्नोत्तर काल में हिस्सा भी लिया,लेकिन कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायकों ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के वेतनमान पर स्थगन प्रस्ताव दिया और विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर बहस कराने से इनकार कर दिया.
इसके विरोध में कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायक विधानसभा की कार्यवाही से बहिर्गमन किया. बाद में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि उन लोगों ने प्राथमिक शिक्षकों के वेतनामान में अंतर को लेकर स्थगन प्रस्ताव जमा दिया था, लेकिन विधानसभा के अध्यक्ष ने सत्तारूढ़ दल का पक्ष लेते हुए इस पर बहस कराने से इनकार कर दिया,जबकि यह नियमानुरूप ही था.
उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायक भविष्य में बीए कमेटी की बैठक का भी बहिष्कार करेंगे. माकपा विधायक दल नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि अध्यक्ष केवल बहुमत की ही बात सुनते हैं तथा सत्तारूढ़ दल का पक्ष लेते हैं. उन लोगों की बात नहीं सुनी जाती है. ऐसी स्थिति में कार्यवाही में शामिल होने का कोई अर्थ नहीं है.