ममता ने संविधान दिवस पर आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

कोलकाता : मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव आंबेडकर को सोमवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पवित्र पुस्तक की भावना की रक्षा करने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है. सुश्री बनर्जी ने सोमवार को ट्वीट किया : आज संविधान दिवस है. डॉ बी आर आंबेडकर तथा संविधान सभा के सभी अन्य सदस्यों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 2:02 AM
कोलकाता : मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव आंबेडकर को सोमवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पवित्र पुस्तक की भावना की रक्षा करने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है. सुश्री बनर्जी ने सोमवार को ट्वीट किया : आज संविधान दिवस है.
डॉ बी आर आंबेडकर तथा संविधान सभा के सभी अन्य सदस्यों को श्रद्धांजलि जिन्होंने हमारे लोकतंत्र की पवित्र पुस्तक-संविधान को आकार दिया.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हमें अपने संविधान- संप्रभुता, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, लोकतांत्रिक गणराज्य, न्याय, स्वतंत्रता, भाईचारा, और समानता के भाव को सुरक्षित करने के लिये हरसंभव प्रयास करना चाहिए. गौरतलब है कि 2015 में केंद्र सरकार ने 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी जिसके बाद इस दिन को प्रति वर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version