हटाये गये सौ से अधिक अवैध कब्जे, वर्षों से रेल परिसरों में कब्जा जमाकर बैठे थे लोग

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सियालदह मंडल में रेलवे परिसरों से अवैध कब्जे हटाने के िलए अभियान चला रखा है. पिछले कुछ दिनों में सौ से ज्यादा अ‍वैध कब्जे हटाये गये हैं. आरपीएफ सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है. प्लेटफॉर्म सहित रेलवे की जमीन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 2:04 AM
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सियालदह मंडल में रेलवे परिसरों से अवैध कब्जे हटाने के िलए अभियान चला रखा है. पिछले कुछ दिनों में सौ से ज्यादा अ‍वैध कब्जे हटाये गये हैं. आरपीएफ सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है.
प्लेटफॉर्म सहित रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण कर वर्षों से कब्जा जमाये बैठे अनधिकृत लोगों को हटाने की मुहिम चलायी गयी. रविवार और सोमवार को भारी सुरक्षा बल के साथ सियालदह मंडल के चम्पाकुर व घोवारसघोन स्टेशन में 28, जबकि हरुआ रोड तथा काकरा मिर्जा नगर स्टेशन में बने 26 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया. नरेंद्रपुर हाल्ट स्टेशन में भी 9 अवैध निर्माणों को गिराया गया.
इस दौरान 500 से 600 की संख्या में लोग इकट्ठे हो गये और उन्होंने नारा लगाना शुरू कर दिया. हालांकि, माहौल जल्द ही सामान्य हो गया. आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार ने बताया कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को लगातार जारी रखने के निर्देश सियालदाह मंडल के सभी अधिकारियों को दिये गये हैं. साथ ही यह ध्यान रखने को कहा गया है कि इस प्रकार का कोई नया निर्माण अब न बनने पाये.

Next Article

Exit mobile version