पश्चिम बंगाल : सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज

– विपक्ष ने किया हंगामा, कार्यवाही का किया वाकआउट कोलकाता : विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज कर दिया. इसके खिलाफ विपक्ष के सदस्यों ने सदन के बेल में उतर कर जमकर हंगामा किया. नारेबाजी की और कागज फाड़ कर उड़ाये. उसके बाद विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 7:45 PM

– विपक्ष ने किया हंगामा, कार्यवाही का किया वाकआउट

कोलकाता : विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज कर दिया. इसके खिलाफ विपक्ष के सदस्यों ने सदन के बेल में उतर कर जमकर हंगामा किया. नारेबाजी की और कागज फाड़ कर उड़ाये. उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही से वाकआउट कर गये.

विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती सहित विपक्षी दलों के अन्य सदस्यों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया. नोटिस की स्वीकृति के लिए सदस्यों की समर्थन को लेकर गणना की, लेकिन बाद में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में प्रस्ताव को खारिज करने का निर्णय लिया गया.

इसकी सूचना मिलने के बाद भोजनावकाश के बाद विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया तथा विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डाली. इस बीच शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम अपना वक्तव्य भी देते रहे. बाद में विपक्षी सदस्य विधानसभा की कार्यवाही से वाकआउट कर गये.

Next Article

Exit mobile version