Advertisement
दिल का दौरा पड़ने से गायक मोहम्मद अजीज का निधन
कोलकाता : बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहम्मद अजीज का मंगलवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अजीज का सोमवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम था. कार्यक्रम समाप्त कर वह मंगलवार को मुंबई लौटे थे. वहां उन्होंने अपने ड्राइवर से तबीयत खराब […]
कोलकाता : बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहम्मद अजीज का मंगलवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अजीज का सोमवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम था. कार्यक्रम समाप्त कर वह मंगलवार को मुंबई लौटे थे. वहां उन्होंने अपने ड्राइवर से तबीयत खराब होने की बात कही.
इसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उनके निधन की खबर फैलते ही कोलकाता में उनके प्रशंसकों के बीच शोक व्याप्त हो गया. गौरतलब है कि वह कोलकाता के ही रहनेवाले थे और यहीं से उन्होंने गायकी के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया था.
दो जुलाई, 1954 को उनका जन्म पश्चिम बंगाल के अशोक नगर में हुआ था. बाद में वह मुबई में रहने लगे. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें बीपी व शुगर से संबंधित समस्या थी. मोहम्मद अजीज का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement