Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
भारत को ग्लोबल सुपर पावर बनाने में इइपीसी की भूमिका अहम : राज्यपाल
Advertisement
कोलकाता : इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल की ओर से 34वां सम्मान समारोह में इंजीनियरिंग सामान निर्यात करनेवाली 47 संस्थाओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने भारत की अर्थव्यवस्था में अपने अथक परिश्रम व तकनीक के प्रयोग से पूरी दुनिया में धाक जमानेवाली इन संस्थाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
कोलकाता : इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल की ओर से 34वां सम्मान समारोह में इंजीनियरिंग सामान निर्यात करनेवाली 47 संस्थाओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने भारत की अर्थव्यवस्था में अपने अथक परिश्रम व तकनीक के प्रयोग से पूरी दुनिया में धाक जमानेवाली इन संस्थाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी में भी इन संस्थाओं ने भारतीय जीडीपी में अपना अहम योगदान दिया है.
श्री त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 76.2 बिलियन का रिकार्ड निर्यात किया गया. भारत को ग्लोबल सुपर पावर बनाने में इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (इइपीसी इंडिया) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. श्री त्रिपाठी ने जीएसटी को ‘वन इंडिया वन टैक्स’ व अब तक का सबसे बड़ा टैक्स सुधार बताया.
उन्होंने कहा कि जीएसटी से जुड़े मसलों को काफी हद सुलझा लिया गया है. साथ ही इइपीसी इंडिया ने केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया व डिजिटल इंडिया को धरातल पर उतारने में अपनी अहम भूमिका निभायी है.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलकाता में अमेरिका की वाणिज्यदूत पैटी हाॅफमैन ने भारत को अपना स्वाभाविक साझेदार बताया. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका का 9वां सबसे बड़ा व्यावसायिक साझेदार है. खासकर केटीआई इंडस्ट्री में भारत का सबसे अधिक बोलबाला है. यह पुरस्कार वर्ष 2015-16 के लिए निर्यात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाली कंपनियों को प्रदान किया गया है.
कार्यक्रम के उदघाटन भाषण में इइपीसी के चेयरमैन रवि सहगल ने बताया कि यूरोपियों देशों ने जिस तरह से चीनी सामानों पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में इजाफा किया है उसका सीधा लाभ भारतीय कंपनियों को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने निर्यातकों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का भी जिक्र किया. वहीं इइपीसी के पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन बीडी अग्रवाल ने किया कि तमाम मुश्किलों के बाद भी नालको, पैटन, एक्साइड, स्काइपर, टैक्समैको आदि कंपनियों ने विदेशों में भारत का नाम रौशन किया है. उन्होंने स्वच्छ भारत से लेकर तमाम योजनाओं में भारत सरकार के साथ मिलकर साझेदारी की है.
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि इइपीसी के कार्यकारी निदेशक सुरंजन गुप्ता, अनिमा पांडे, एलपी गुप्ता, वाइस चेयरमैन अरुण कुमार गारोदिया, जीके माधोगढ़िया, भारत चेंबर के अध्यक्ष सीताराम शर्मा व उद्योगपति व समाजसेवी हरिप्रसाद बुधिया व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
जिन कंपनियों को मिला सम्मान:
नेशनल अल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, इंडियन मेटर एंड फेरो एलायज लिमिटेड, उषा मार्टिन लिमिटेड, शालीमार वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पैटन इंटरनेशनल लिमिटेड, विक्रम इंडिया लिमिटेड, स्काइपर लिमिटेड, खालसा इंजीनियरिंग वर्क्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, सुपर आयरन फांउड्री, रतन माइका एक्सपोर्ट प्रा.लि, श्री मैगनेट प्रा. लि., टैक्समेको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड, सुपर आयरन फाउंड्री, विक्रांत फार्ज प्रा. लि, रामकृष्णा फार्जिंग, यूजीआई इंजीनियरिंग आदि शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement