Advertisement
जहरीली शराब से आठ की मौत, मृतकों में एक महिला भी शामिल
कोलकाता/नदिया : जहरीली देशी शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है. नदिया जिला के शांतिपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर के चौधरीपाड़ा इलाके में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 से ज्यादा लोग बीमार हैं. बीमार लोगों में ज्यादातर की हालत गंभीर बतायी गयी है. घटना के […]
कोलकाता/नदिया : जहरीली देशी शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है. नदिया जिला के शांतिपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर के चौधरीपाड़ा इलाके में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 से ज्यादा लोग बीमार हैं. बीमार लोगों में ज्यादातर की हालत गंभीर बतायी गयी है. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर 20 लीटर शराब जब्त की है. साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
क्या है मामला : स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को नदिया जिले के चौधरीपाड़ा में जहरीली देशी शराब पीने के बाद कई लोग बीमार हो गये. शरीर में जलन के साथ उल्टी होने लगी. आनन-फानन में पीड़ितों को शांतिपुर स्टेट अस्पताल और बर्दवान के कालना अस्पताल ले जाया गया. इनमें तीन लोगों की मौत कालना स्टेट अस्पताल में और पांच की मौत शांतिपुर अस्पताल में हो गयी.
मृतक ईंट-भट्टे में मजदूरी करते थे. सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. घटनास्थल पर बीडीओ, एसडीओ सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे. इलाके में मेडिकल टीम की भी तैनाती की गयी है. इधर, सीआइडी की एक टीम ने भी मौके का जायजा लिया है.
पुलिस प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि नरसिंहपुर के चौधरीपाड़ा में अवैध शराब का कारोबार काफी पहले से और धड़ल्ले से चल रहा है. कथित तौर पर बर्दवान से जलमार्ग के जरिये देशी शराब लाकर यहां बेची जाती है. अवैध शराब के कारोबार व शराब भट्टी के बारे में पुलिस प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. महिलाओं ने मांग की है कि इलाके में पूर्ण शराबबंदी हो.
जिनकी मौत हुई है
घटना में दुलाचरन महतो, सुनील महतो, डालिया महतो, काशीनाथ महतो, भूटान महतो, मुन्ना राय और गौतम शर्मा की मौत हो गयी है. सुनील महतो, भूटान महतो और काशीनाथ की मौत कालना अस्पताल में हुई. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बताया कि 16 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है.
पिछले वर्ष बर्दवान में छह लोगों की मौत हुई थी
जहरीली शराब पीने से राज्य मेें पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. गत वर्ष बर्दवान जिले में जहरीली शराब पीने से छह लोग मारे गये थे. सभी मजदूर थे. दक्षिण 24 परगना जिला में भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी.
बिहार-झारखंड से लायी जा रही है देशी शराब : अमित मित्रा
कोलकाता. नदिया में देशी शराब से सात लोगों की हुई मौत के मामले में राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए घटना की सीआइडी जांच का निर्देश दिया है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गयी है. मामले में आबकारी विभाग की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की गयी है.
आबकारी विभाग के शांतिपुर सर्किल के ओसी व पूर्व ओसी, रानाघाट रेंज के डिप्टी आबकारी कलेक्टर और आठ कंस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनकी बातचीत हुई है.
मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि सात लोगों की मौत हुई है तथा लगभग 16 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिलाधिकारी खुद मृतकों के परिजनों के घर जाकर राहत राशि देंगे तथा गंभीर रूप से बीमार के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि सीआइडी घटना की जांच करेगी.
पता लगाने की कोशिश की जायेगी कि जहरीली शराब कहां से और कैसे आयी. प्राथमिक जानकारी मिली है कि बिहार व झारखंड से देशी शराब बंगाल में लायी जा रही है. सीअाइडी इसकी भी जांच करेगी.
आबकारी अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी. उन्होंने कहा कि एक साथ आबकारी विभाग के 11 कर्मचारियों को निलंबित कर राज्य सरकार यह संदेश देना चाहती है कि यदि कोई जिम्मेदारी मिली है,तो उसका ईमानदारी से पालन करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement