कोलकाता : तीन वर्ष में बंगाल में 30 मिलियन टन सीमेंट का होगा उत्पादन
आइसीसी के सीमेंटिंग इंडिया के प्रथम संस्करण में वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने दी जानकारी कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सीमेंट उद्योग का विकास काफी तेजी से हो रहा है और आनेवाले समय में यह विकास गति और भी तेज होगी. वर्ष 2011-12 में बंगाल में सीमेंट संयंत्र की संख्या केवल पांच थी, जो […]
आइसीसी के सीमेंटिंग इंडिया के प्रथम संस्करण में वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने दी जानकारी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सीमेंट उद्योग का विकास काफी तेजी से हो रहा है और आनेवाले समय में यह विकास गति और भी तेज होगी. वर्ष 2011-12 में बंगाल में सीमेंट संयंत्र की संख्या केवल पांच थी, जो अब बढ़कर 16 पहुँच गई है, जो यह दिखाती है कि पश्चिम बंगाल उद्योग और व्यापार के अनुकूल अवसर प्रदान कर रहा है. पिछले सात वर्षों में यहां सीमेंट का उत्पादन 4.80 मिलियन टन से 356 प्रतिशत बढ़ कर 21.89 मिलियन टन हो गया है.
यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) द्वारा आयोजित सीमेंटिंग इंडिया के प्रथम संस्करण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्ष में बंगाल में सीमेंट की उत्पादन क्षमता बढ़ कर 30 मिलियन टन हो जायेगी. सीमेंट उत्पादन करनेवाली कंपनियां अब उत्तर बंगाल में भी संयंत्र स्थापित करना चाहती हैं. स्टार सीमेंट द्वारा जलपाईगुड़ी में दो मिलियन टन की क्षमता वाली यूनिट की स्थापना की जायेगी और इसके लिए कंपनी 400 करोड़ का निवेश करेगी.
साथ ही डालमिया सीमेंट भी उत्तर बंगाल में सीमेंट संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है. डॉ मित्रा ने आगे कहा कि नये भारत के निर्माण में सीमेंट उद्योग की भूमिका पर उन्होंने कहा भारत में सीमेंट उद्योग के बढ़ने के आसार और क्षमता है और चीन का साथ पकड़ने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी के नेतृत्व में सीमेंट उद्योग को प्रमुखता दी जा रही है. पश्चिम बंगाल सरकार का पूरा ध्यान सीमेंट क्षेत्र पर है.
कार्यक्रम की शुरूआत आईसीसी के अध्यक्ष रुद्र चटर्जी के स्वागत भाषण से हुई. इस मौके पर स्टार सीमेंट के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल, डालमिया सीमेंट के कार्यकारी निदेशक डॉ सुजीत घोष, इमामी सीमेंट के निदेशक आदित्य अग्रवाल सहित सीमेंट उद्योग से जुड़े कई जानीमानी हस्तियाँ मौजूद थीं. इस मौके पर आईसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व केवेंटर ग्रुप के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मयंक जालान ने धन्यवाद ज्ञापित किया.