कोलकाता : भाजपा की रथ यात्रा में शामिल हो सकते हैं अक्षय कुमार
कोलकाता : प्रदेश भाजपा की ओर से सात दिसंबर से शुरू होने वाली गणतंत्र बचाओ यात्रा (रथ यात्रा) में अब तक कुल 70 वीवीआइपी को न्यौता भेजा गया है. इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज तो शामिल होंगे ही, साथ में रुपहले पर्दे के स्टार अक्षय […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा की ओर से सात दिसंबर से शुरू होने वाली गणतंत्र बचाओ यात्रा (रथ यात्रा) में अब तक कुल 70 वीवीआइपी को न्यौता भेजा गया है. इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज तो शामिल होंगे ही, साथ में रुपहले पर्दे के स्टार अक्षय कुमार भी शामिल हो सकते हैं. इस रथयात्रा का थीम सांग रवींद्र नाथ का गीत उड़िये ध्वजा…(झंडा उड़ाकर…) होगा.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश भाजपा ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों के बीच मशहूर 70 भाजपा नेता और नामचीन हस्तियों को आमंत्रण दिया है. पहले यह यात्रा वीरभूम के तारापीठ से निकलने वाली थी, लेकिन तेलांगना चुनाव में उनकी व्यस्तता को देखते हुए इस यात्रा के शुरू होने की तारीख 14 दिसंबर कर दी गयी. तारापीठ की जगह पहली यात्रा कूचबिहार से अमित शाह शुरू करेंगे और तारापीठ से यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री खुद कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री यात्रा के समापन दिन ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे, लेकिन खुद प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में इस रथ यात्रा के दौरान कई सभा करने की इच्छा जाहिर की है. लिहाजा जब कूचबिहार, तारापीठ और गंगासागर से रथयात्रा निकलेगी. उस वक्त प्रधानमंत्री के वक्त के हिसाब से किसी भी जगह सभा हो सकती है. उनके बंगाल दौरे का कार्यक्रम तेलंगाना चुनाव के बाद तय होगा.
प्रधानमंत्री के इस यात्रा में ज्यादा रुचि लेने के कारण भाजपा के प्रदेश नेताओं में जोश भरा हुआ है.