आइआइटी खड़गपुर में कैंपस प्लेसमेंट का पहला दिन, छात्रों को नौकरी के चार सौ से अधिक प्रस्ताव मिले
कोलकाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर में रोजगार सत्र के पहले दिन 400 से अधिक छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव मिला. संस्थान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि 362 से अधिक कंपनियां पहले ही पंजीकृत हैं और छात्रों के पास 618 से अधिक क्षेत्र में नौकरी […]
कोलकाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर में रोजगार सत्र के पहले दिन 400 से अधिक छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव मिला. संस्थान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि 362 से अधिक कंपनियां पहले ही पंजीकृत हैं और छात्रों के पास 618 से अधिक क्षेत्र में नौकरी करने का मौका है.
इससे छात्रों को समझदारी से अपना करियर चुनने के लिए पर्याप्त अवसर मिल रहा है. रोजगार सत्र के पहले दिन शनिवार शाम को बयान में बताया गया कि इनमें से 256 को पीपीओ (पूर्व-नियुक्ति प्रस्ताव) और करीब 150 को नवीनतम प्रस्ताव मिला है. रोजगार का पहला चरण 20 दिसंबर तक जारी रहने का अनुमान है.क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 21 लोगों को नौकरी दी है.
इसमें बताया गया है कि इन प्रस्ताव में 12 अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव भी शामिल हैं. इसमें से छह मरकरी जापान और चार माइक्रोसॉफ्ट से है. उम्मीद है की भर्ती प्रक्रिया के दौरान और प्रस्ताव सामने आयेंगे. बयान में बताया गया है कि रोजगार सत्र के पहले कुछ दिनों में एआरपीवुड कैपिटल, एबी इनबेव, ब्लैकरॉक और बिडगेली सहित 16 से अधिक नयी कंपनियां भागीदारी कर रही हैं.