ममता ने लोगों से ‘हरियाली बचाने और स्वच्छ रहने’ की अपील की
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को बताया कि उनकी सरकार ने राज्य में पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए एक समिति का गठन किया है. मुख्यमंत्री ने ‘राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस’ के अवसर पर लोगों से ‘हरियाली बचाने और स्वच्छ रहने’ की अपील की. ममता ने ट्वीट किया, ‘आज राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को बताया कि उनकी सरकार ने राज्य में पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए एक समिति का गठन किया है. मुख्यमंत्री ने ‘राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस’ के अवसर पर लोगों से ‘हरियाली बचाने और स्वच्छ रहने’ की अपील की.
ममता ने ट्वीट किया, ‘आज राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस है. हमें हरियाली बचाने और स्वच्छ रहने’ का प्रयास करना चाहिए. बांग्ला में हमने पर्यावरण के मुद्दों को देखने के लिए मुख्य सचिव की अगुवाई में छह सदस्यीय समिति गठित की है.’
1984 में भोपाल गैस त्रासदी में मारे गये लोगों की याद में प्रति वर्ष दो दिसंबर को ‘राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. इस त्रासदी में जहरीली गैस के रिसाव से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी.