आज कोशियारी में मुख्यमंत्री की जनसभा

खड़गपुर : कोशियारी के कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सोमवार को एक जनसभा को संबोधित कर मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर स्थित पुलिस लाइन में प्रशासनिक बैठक करेंगी. पूर्व मेदिनीपुर के बांजकुल में बुधवार को जनसभा व गुरुवार को दीघा (पूर्व मेदिनीपुर) में समीक्षा बैठक करेंगी. गौरतलब है कि कोशियाड़ी में मुख्यमंत्री की सभा को सफल बनानेे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 3:37 AM
खड़गपुर : कोशियारी के कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सोमवार को एक जनसभा को संबोधित कर मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर स्थित पुलिस लाइन में प्रशासनिक बैठक करेंगी. पूर्व मेदिनीपुर के बांजकुल में बुधवार को जनसभा व गुरुवार को दीघा (पूर्व मेदिनीपुर) में समीक्षा बैठक करेंगी. गौरतलब है कि कोशियाड़ी में मुख्यमंत्री की सभा को सफल बनानेे के लिए तृणमूल नेता और सहकर्मी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
रविवार को कोशियारी सहित आसपास के इलाकों में तृणमूल समर्थकों ने रैली भी निकाली. मुख्यमंत्री की यात्रा के एक दिन पहले से ही जिला के वरिष्ठ तृणमूल नेता कोशियाड़ी में डेरा डाले हुए हैं. प्रशासनिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जनसभा के दौरान ग्रामीणों में सहायता सामग्री भी वितरण करेंगी. सोमवार को कोशियाड़ी में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री मिदनीपुर आयेंगी. दूसरी ओर मुख्यमंत्री की यात्रा के एक दिन पहले रविवार को भाजपा ने कोशियाड़ी में प्रतिवाद रैली निकाली.
भाजपा के जिला अध्यक्ष समित कुमार दास ने बताया कि कोशियाड़ी पंचायत का गठन नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री का कोशियाड़ी सफर पूरी तरह से राजनीतिज्ञ है. इलाके में भाजपा का वर्चस्व है,वह लोक लालच देकर भाजपा सदस्यों को तृणमूल में शामिल करना चाहती है. लेकिन हमारा हर सदस्य अपने नैतिक सिद्धांत पर अडिग है,और रहेगा.
मालूम हो कि कोशियारी पंचायत समिती में भाजपा को 13 व तृणमूल को 12 सीटों पर विजय हासिल हुआ है. वहीं तृणमूल के पश्चिम मेदिनीपुर के जिला अध्यक्ष अजित माइती का कहना है कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा खेमें में हड़बड़ी बढ़ गयी है. मुख्यमंत्री उन्नयन करती है और भाजपा केवल राजनीति करती है. मुख्यमंत्री के यात्रा को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई.

Next Article

Exit mobile version