25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में बनेगा सबमरीन म्यूजियम व नेवल एयरक्राफ्ट

कोलकाता : भारतीय नौसेना के विजाग नौसेना संग्रहालय की तर्ज पर ही कोलकाता में नेवल एयरक्राफ्ट व सबमरीन म्यूजियम बनाया जायेगा. यह कहना है नेवल ऑफिसर इंचार्ज (वेस्ट बंगाल) कमोडोर सुप्रभो के डे का. सोमवार को नौसेना दिवस की पूर्व संध्या पर कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित आईएनएस नेताजी सुभाष नेवी हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस […]

कोलकाता : भारतीय नौसेना के विजाग नौसेना संग्रहालय की तर्ज पर ही कोलकाता में नेवल एयरक्राफ्ट व सबमरीन म्यूजियम बनाया जायेगा. यह कहना है नेवल ऑफिसर इंचार्ज (वेस्ट बंगाल) कमोडोर सुप्रभो के डे का. सोमवार को नौसेना दिवस की पूर्व संध्या पर कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित आईएनएस नेताजी सुभाष नेवी हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कमोडोर ने कहा कि भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारतीय नौसेना ने यह कदम उठाया है.
प्रस्तावित म्यूजियम के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इंडियन नेवी भारतीय तटों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. अब तक पश्चिम बंगाल में 70 प्रतिशत मछली पकड़ने वाली नौकाओं को ऑटोमेटेड इंफारमेशन सिस्टम (एआईएस) के साथ लगाया गया है. भारतीय मछुआरों की रक्षा के लिए और भी सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं. उन्हें जैव-मेट्रिक आईडी उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि उनके आवाजाही पर सावधानी पूर्वक निगरानी रखी जा सके.
मौके पर सीएसओ फॉर नेवल ऑफिसर इंचार्ज (डब्ल्यूबी) कैप्टन सुमंता राय ने कहा कि म्यूजियम के लिए फिलहाल जमीन देखी जा रही है. कोलकाता के इकोपार्क, पाटुली अथवा नार्थ कोलकाता ये तीन जगहों में से एक जगह होने की संभावना है. जमीन तय होने के बाद काम शुरू होगा. म्यूजियम के बनने के बाद मैनटनेंस केएमडीए के हाथों में रहेगा. म्यूजियम में मुख्य रूप से एयरक्राफ्ट के सारे यंत्र रहेंगे. पर्यटकों को सारे लाइव दृश्य देखने को मिलेंगे. वहां स्पेशल अधिकारियों की भी टीम रहेंगी जो मानिटरिंग करेंगी.
बंगाल में भी मत्स्य नौकाओं में लगेंगे जीपीएस सिस्टम
इधर नेवल ऑफिसर इंचार्ज (वेस्ट बंगाल) के कमोडोर सुप्रभो के डे ने बताया कि भारतीय नौसेना ने सुरक्षा व्यवस्था में और मजबूती लाने के लिए कई कदम उठाये है. 26/11 की घटना के बाद से सुरक्षा में काफी कुछ विकास किये गये है. नये-नये तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में मत्स्य नौकाओं में भी जल्द ही जीपीएस सिस्टम पर आधारित वेसेल मॉनिटरिंग सर्विलेंस यंत्र लगाये जायेंगे, जिसके जरिए उनके स्थान व जगह के बारे में आसानी से पता चल जायेगा. तमिलनाडू में रक्षा विभाग की ओर से जीपीएस आधारित वेसेल मॉनिटरिंग सर्विलेंस उपयोग में लाए जा रहे है.
यह एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में है. वहां ट्रायल के तौर पर इसकी सफलता के बाद इसे सभी जगहों पर मत्स्य नौकाओं में भी लगाये जायेंगे, ताकि लोकेशन का पत चल पायेगा और इससे सुरक्षा व्यवस्था में भी मजबूत आयेगी.
माइंस स्विपिंग वेसेल भी प्रभावशाली
मौके पर वारशीप प्रोडक्शन सुपरीटेंडेंट कमोडोर जयंतो चौधरी (डब्ल्यूपीएस) ने कहा कि अभी नौसेना के क्षेत्र में सुरक्षा पहले से काफी बेहतर रूप से विकसित किये गये है. अभी युद्ध पोत के क्षेत्र में माइंस स्विपिंग वेसेल भी काफी प्रभावशाली है. जिससे समुद्री इलाके में माइंस का पता चल जाता है और इसे अनमेन माइंस स्विपिंग वेसेल के जरिए उसे जहाज जाने से पूर्व ही डिटेक्ट कर नष्ट कर दिया जाता है.
स्कूली बच्चों के लिए दो दिन प्रदर्शनी में रहेंगे युद्धपोत
नौसेना के सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों के लिए दो दिन नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमेधा और आईएनएस किर्च प्रदर्शनी के तौर पर खुले रहेंगे. इस दौरान फिसिंग समुदाय से जुड़े लोग, राज्य और केंद्र सरकारी के कर्मचारी, सेवानिवृत व्यक्ति सभी 4 और 5 दिसंबर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इस प्रदर्शनी का आनंद उठा सकते है.
इस प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वायोमैट्रिक कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जरूरी है. खिदिरपुर डॉक के तीन नंबर गेट से प्रवेश दिया जायेगा. विजिटरों को कैमरा, हैंडबैग सहित किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पाबंदी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें