Loading election data...

कोलकाता : माझेरहाट में बनेगा फोर लेन वाला ब्रिज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने माझेरहाट में बननेवाले नये ब्रिज में चार लेन की सुविधा होगी. हालांकि पुराने ब्रिज चार लेन वाली नहीं थी, जिसे लेकर रेलवे में पहले आपत्ति जताई थी. लेकिन माझेरहाट में चार लेन की सुविधा वाली ब्रिज निर्माण को लेकर रेल व राज्य सरकार के बीच सहमति बन गई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 3:47 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने माझेरहाट में बननेवाले नये ब्रिज में चार लेन की सुविधा होगी. हालांकि पुराने ब्रिज चार लेन वाली नहीं थी, जिसे लेकर रेलवे में पहले आपत्ति जताई थी. लेकिन माझेरहाट में चार लेन की सुविधा वाली ब्रिज निर्माण को लेकर रेल व राज्य सरकार के बीच सहमति बन गई है.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां ब्रिज बनाने के लिए एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने समीक्षा कार्य भी शुरू कर दिया है और आशा है कि बहुत जल्द यहां ब्रिज निर्माण का कार्य भी शुरू होगा. वहीं, राज्य सरकार ने विद्यासागर सेतु के तर्ज पर माझेरहाट में बनने वाला नया ब्रिज की केबल स्ट्रेच्ड पद्धति से तैयार करने का फैसला किया है और इसके लिए राज्य सरकार ने ब्रिज के लिए आवंटित राशि में अतिरिक्त 21 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
जानकारी के अनुसार, एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को माझेरहाट ब्रिज बनाने का जिम्मा सौंपा गया है और कंपनी ने केबल स्ट्रेच्ड प्रणाली से ब्रिज बनाने का प्लान जमा किया है, जिसे मुख्य सचिव के नेतृत्व में बनी कमेटी ने मंजूरी दे दी है. कंपनी ने अपने प्रस्ताव में कहा था कि ब्रिज बनाने के लिए राज्य सरकार ने जो राशि आवंटित की है, उसमें ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाएगा.
इसलिए कंपनी ने राशि बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया था. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले राज्य सरकार ने माझेरहाट ब्रिज के लिए 179 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था, इस राशि के अलावा राज्य सरकार और अतिरिक्त 21 करोड़ रुपये देगी. अर्थात् माझेरहाट में नया ब्रिज बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुल 210 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
गौरतलब है कि चार सितंबर को माझेरहाट ब्रिज का एक हिस्सा टूट कर गिर गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद विशेषज्ञों की कमेटी से माझेरहाट ब्रिज की स्थिति की जांच करायी गयी थी, जिसमें विशेषज्ञों ने कहा था कि पुराने ब्रिज की मरम्मत करने से भी कोई खास लाभ नहीं होगा.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुराने ब्रिज को तोड़ कर वहां नया ब्रिज बनाने की घोषणा की थी और साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोक निर्माण विभाग को साफ कर दिया था कि माझेरहाट में नये ब्रिज का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करना होगा. इसके बाद ही लोक निर्माण विभाग ने नये ब्रिज के निर्माण के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version