ममता ने भरी हुंकार, कहा – भाजपा को केंद्र से वैसे ही हटायेंगे जैसे बंगाल में माकपा को हटाया

खड़गपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि जैसे राज्य की सत्ता से माकपा को हटाया था, वैसे ही केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल किया जायेगा. सुश्री बनर्जी ने भगवा दल पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश के ऐतिहासिक स्थानों के सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 4:12 AM
खड़गपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि जैसे राज्य की सत्ता से माकपा को हटाया था, वैसे ही केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल किया जायेगा. सुश्री बनर्जी ने भगवा दल पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश के ऐतिहासिक स्थानों के सिर्फ नाम बदले हैं.
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कोशियारी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा : हम दिल्ली की लाल आंखों से नहीं डरते हैं. भाजपा को जल्द ही केंद्र की सत्ता से बेदखल किया जायेगा. हमने (तृणमूल कांग्रेस) बंगाल से माकपा को खदेड़ा था. भाजपा को भी लोग निकट भविष्य में केंद्र की सत्ता से बेदखल कर देंगे. यह हमारा संकल्प है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा को फिर से सत्ता में आने से रोकने के प्रयासों के तहत अगले साल 19 जनवरी को कोलकाता में विपक्ष की पार्टियों की मेगा रैली बुलायी है.
उन्होंने कहा : मैं रामकृष्ण मिशन के ऋषियों का बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन भाजपा वालों का सम्मान नहीं करती हूं, जो हिन्दुत्व के नाम पर ड्रामा करते हैं. राजस्थान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित बताने वाले बयान की पृष्ठभूमि में, सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों का अपमान कर रही है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों को अपनी पार्टी के कार्यालय में बदलने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा : ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version