कोलकाता : कोलकाता पुलिस के दायरे में जितने भी ऑनलाइन बैंक फ्रॉड व साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें कई मामलों में अपराधी झारखंड से गिरफ्तार हुए हैं. यही नहीं, हाल ही में नये तरीके की कुछ ऑनलाइन ठगी के मामलों में भी अपराधी झारखंड के रहनेवाले पाये गये हैं. इस तरह के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से झारखंड के तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा गया है.
इस पत्र में इस तरह की ठगी से जुड़े युवकों को मुखबिरों की मदद से शिनाख्त कर उन पर नकेल कसने को कहा गया है. इस सिलसिले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि हाल के कुछ महीनों में महानगर में ऑनलाइन साइबर ठगी व बैंक फ्रॉड के मामले में झारखंड के जामताड़ा, दुमका व रांची से विभिन्न आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
इसके अलावा कुछ और नये ऐसे मामले हैं, जिनके आरोपी भी इन तीन जिलों में जुड़े पाये गये हैं. पुलिस की मुश्किल तब बढ़ जाती है, जब ये आरोपी गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा होकर अपने इलाकों में जाकर फिर से ऐसे ही ठगी के धंधों में जुड़ जाते हैं. इसके कारण रांची, दुमका व जामताड़ा तीनों जिलों के एसपी को लालबाजार के बैंक फ्रॉड विभाग की तरफ से पत्र भेजा गया है.
तीनों जिलों के एसपी से इस तरह की ठगी से जुड़े युवक व इसके पहले ऐसे मामलों में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा होकर गांव लौटे युवकों पर भी सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिला है. उम्मीद है कि स्थानीय पुलिस की सख्ती से ऑनलाइन साइबर ठग व बैंकफ्रॉड के अपराधों में कमी आयेगी.