कोलकाता : बंगाल में लोकतंत्र बचाने के लिए करेंगे यात्रा : दिलीप

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की पहल पर शुरू हो रही गणतंत्र बचाओ यात्रा पश्चिम बंगाल में सात दिसंबर से शुरू हो रही है. आमलोग इस यात्रा को रथयात्रा का नाम दे रहे हैं. इसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा का दावा है कि यह यात्रा प्रदेश की राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 2:43 AM
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की पहल पर शुरू हो रही गणतंत्र बचाओ यात्रा पश्चिम बंगाल में सात दिसंबर से शुरू हो रही है. आमलोग इस यात्रा को रथयात्रा का नाम दे रहे हैं. इसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा का दावा है कि यह यात्रा प्रदेश की राजनीति में तस्वीर बदलनेवाली साबित होगी.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ‘लोकततंत्र बचाओ रैली’ के साथ इस अभियान की शुरुआत करेंगे.अभियान की शुरुआत सात दिसंबर को कूचबिहार, नौ दिसंबर को दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप और 14 दिसंबर को बीरभूम जिले में तारापीठ मंदिर से शुरू किये जाने का कार्यक्रम है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि रथयात्रा पश्चिम बंगाल की सियासत में तस्वीर बदलनेवाली साबित होगी. इससे भाजपा के समर्थन में एक लहर की शुरुआत होगी, जो आगामी आम चुनावों में निर्णायक भूमिका निभायेगी. यह अभियान पश्चिम बंगाल में भाजपा का यह सबसे बड़ा सियासी अभियान होने जा रहा है, जिसमें 10,000 किलोमीटर की यात्रा की जायेगी.
कुल 40 दिन तक चलनेवाली यह रथ यात्रा पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी. इसके लिए तीन वातानुकूलित बसों को सजाकर तैयार किया गया है, जिन पर बंगाल में जन्मीं हस्तियों नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें लगायी गयी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के शीर्ष नेता राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रमन सिंह, योगी आदित्यनाथ, उमा भारती और गिरिराज सिंह यात्रा में हिस्सा लेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी यहां चार रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version